
सहजन के पेड़ का फल, फूल, छाल, पत्तियां और जड़ का उपयोग स्वास्थ्य के लिए है बहुत फायदेमंद: जिलाधिकारी
ललितपुर. वर्तमान परिवेश में लगभग हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। हमारे आयुर्वेद में लगभग हर बीमारी का बहुत ही सस्ता और स्थाई इलाज संभव है। जरूरत है मानव की जागरूकता की अगर मानव जागरूक है तो फिर उसे बहुत महंगे इलाज की आवश्यकता बहुत ही कम पड़ती है क्योंकि आयुर्वेद हमारे भारतवर्ष की बहुत पुरानी दवाई की पद्धति है और आज भी लोगों का रुख एलोपैथी से छोड़कर आयुर्वेदिक की तरफ होता जा रहा है । बस इसी मनसा को लेकर जनपद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एक ऐसा उपयोगी पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की जिसका फूल फल पत्तियां छाल और यहां तक कि जड़ भी स्वास्थ्य लाभ के लिए बहुत ही उपयोगी है । पिसनारी बाग में कारश देव का चबूतरा के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ‘‘प्रत्येक घर सहजन का पेड़’’ अभियान का शुभारंभ किया ।
सहजन के पेड़ का हर एक हिस्सा बहुत फायदेमंद होता है और खाने के साथ ही बीमारियों के भी इलाज में उपयोग किया जाता है। सहजन की पत्तियां एवं फूल घरेलू उपचार में हर्बल मेडिसिन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके फूलों एवं फलों को सब्जियों के रूप में उपयोग किया जाता है। सहजन के पेड़ का कोई एक भाग ही नहीं बल्कि इसका फल, फूल, छाल, पत्तियां और जड़ सभी का उपयोग स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बीमारियों के इलाज में विशेषरूप से ड्रमस्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें विटामिन के अलावा जिंक, कैल्शियम और आयरन जैसे मिनरल सहजन (मुनगा) में पाये जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं। इस पेड़ का फल खाने से डायबिटीज कंट्रोल होती है हृदय की सुरक्षा के लिए , कैलेस्ट्रोल कंट्रोल ब्लड प्रेशर हाइपरटेंशन लिवर की सुरक्षा किडनी की समस्या हड्डी दांतों की समस्या के साथ शरीर की कई गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। शासन द्वारा सघन वृक्षारोपण के निर्देश दिये गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्णय लिया है कि वृक्षारोपण हेतु शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अतिरिक्त प्रत्येक घर में सहजन के वृक्ष का रोपण किया जायेगा।
इनका कहना है
इसके बारे में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि 15 अगस्त तक 12 लाख 45 हजार पेड़ लगाए जाने है। जिसमें से 7 लाख 94 हजार पूरे जनपद में एक साथ 15 अगस्त के दिन लगाए जाएंगे । नगरीय क्षेत्र में हमने 5 हजार सहजन के पेड़ लगाने का फैसला किया है । लोगों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता पैदा कर उक्त वृक्षारोपण को सफल बनाया जाएगा । सहजन का पेड़ बहुत ही उपयोगी साबित होता है आयुर्वेद में भी इसका वर्णन किया गया है । सहजन का फल खाने से शरीर की कई गंभीर बीमारियां नियंत्रित होती हैं जिनके इलाज में लोगों का लाखों पैसा खर्च होता है एकमात्र सहजन के पेड़ लगाने से व्यक्ति का बहुत फायदा होता है स्कूल की सुरक्षा लोगों को खुद जागरुक होकर करनी पड़ेगी ।
Updated on:
26 Jul 2018 01:38 pm
Published on:
26 Jul 2018 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
