18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार के मंत्री ने कहा ओमीक्रॉन से निपटने के लिए सरकार की तैयारी पूरी

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने राजकीय महाविद्यालय तालबेहट में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे। उन्होंने मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान कहा कि यह ओमीक्रॉन बहुत खतरनाक वायरस नहीं है किसी से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे निपटने के लिए हमारी सरकार की पूरी तैयारी है"।

less than 1 minute read
Google source verification
Suresh Khanna said Full preprations to Combat Omicron

Suresh Khanna said Full preprations to Combat Omicron

ललितपुर. एक ओर कोरोना के ओमीक्रॉन को लेकर समूचे विश्व में हलचल मची हुई है, तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने एक समारोह के दौरान कोरोना के इस नए वैरियंट को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने राजकीय महाविद्यालय तालबेहट में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे। उन्होंने मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान कहा कि यह ओमीक्रॉन बहुत खतरनाक वायरस नहीं है किसी से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे निपटने के लिए हमारी सरकार की पूरी तैयारी है"। बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना राजकीय महाविद्यालय तालबेहट में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने रविवार को विधि विधान पूर्वक मूर्ति का अनावरण किया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी सदर विधायक रामरतन कुशवाहा जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन सहित तमाम भाजपा नेताओं के साथ साथ अन्य लोग भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ताओं की परीक्षा में पूछे गए स्वतंत्रता आंदोलन व संघ पर सवाल

ये भी पढ़ें: युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर वरुण गांधी का अपनी ही सरकार पर निशाना, पूछा-'आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता?'

ये भी पढ़ें: हर हफ्ते आशीष मिश्रा से मिलने आते हैं यह लोग, आरटीआई की रिपोर्ट में खुलासा, 20 अक्टूबर से 14 नवंबर तक इनसे हुई मुलाकात

ये भी पढ़ें: अमेठी में सियासी पारी खेलेंगी अपर्णा यादव! विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बात