
8 साल के बच्चे के सामने मां की हत्या, पति ने रस्सी से गला घोटा, 8 एकड़ जमीन का लालच बना हत्या की वजह
ललितपुर के कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला डोडाघाट में एक दर्दनाक घटना सामने आई। 30 वर्षीय महिला अदिति उर्फ रानी की उसके पति ने रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। इस वारदात में 8 साल का बेटा भी मौजूद था।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच 8 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक महिला जमीन को ठेके पर देना चाहती थी, लेकिन उसका पति इसका विरोध कर रहा था। इसी विवाद के चलते शुक्रवार शाम को आरोपी पति ने रानी की हत्या कर दी और 8 साल के बेटे कान्हा को लेकर फरार हो गया।
घटना के बाद से पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, 8 साल के बेटे कान्हा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने ही उसकी मां को मारा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद है।
Published on:
25 May 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
