ललितपुर. कोरोना काल के बाद अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है । संक्रामक महामारी से अब निजात पाने की उम्मीद इसलिए की जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग की जांच के दौरान बहुत ही कम मात्रा में मरीज निकल रहे हैं। इसके साथ ही शासन के आदेशानुसार अब गरीब और मजलूमों को एक ही छत के नीचे न्याय दिलाने की प्रक्रिया भी समाधान दिवस और संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से प्रारंभ हो गई है। इसी सिलसिले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग और मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में कोतवाली महरौनी और थाना बानपुर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जनपद के सभी थानों और कोतवाली ओं में भी समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
पुलिस अधीक्षक और सीडीओ ने कोतवाली महरौनी व थाना बानपुर पहुंचकर वहां चल रहे समाधान दिवस की हकीकत जानी और वहां न्याय की उम्मीद में मौजूद पीड़ितों को समुचित न्याय का भरोसा भी दिया। पुलिस अधीक्षक व सीडीओ द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया, जिसमे थाना बानपुर में कुल 46 प्रकरण सभी राजस्व विभाग से संबंधित आये व थाना महरौनी में छह प्रकरण आये जिसमें सभी प्रकरण राजस्व से संबंधित थे। समस्त मामलों में जांच कर संबंधित को तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सदर कोतवाली में सदर कोतवाल संजय शुक्ला और सदर एसडीएम की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें आए हुए पीड़ितों को उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया एवं शिकायती पत्रों का निस्तारण मौके पर ही किया गया शेष को जांच के लिए भेज दिया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने कहा कि समाधान दिवस में आए सभी पीड़ितों को शासन की मंशा के अनुरूप न्याय दिलाया जाएगा। जो भी प्रार्थना पत्र यहां आए हैं कुछ प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तो मौके पर ही कर दिया गया है ।लेकिन कुछ प्रार्थना पत्रों को एक-दो दिन के अंदर निस्तारित कर दिया जाएगा । जमीन संबंधी मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जाकर मौका मुआयना करेंगे और जो भी तक जांच में सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।