
ललितपुर. शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2017 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 15 अक्टूबर को प्रदेश भर में एग्जाम होने हैं। टीईटी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर चार केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो मीटिंग में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। पहली पाली में जो परीक्षा संपन्न कराई जाएगी वह प्राथमिक स्तर (Primary) की रहेगी और दूसरी पाली में जो परीक्षा संपन्न कराई जाएगी वह उच्च प्राथमिक स्तर (Higher Primary) की रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी तरह की कोई भी डिवाइस अंदर ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। यह प्रतिबंध परीक्षार्थियों के साथ ही कक्ष निरीक्षकों पर भी लागू रहेगा।
टीईटी परीक्षा (Teachers Eligibility Test 2017) को लेकर जिला प्रशासन ने अधिकारियों की एक बैठक की है, जिसमें कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि UPTET EXAM (शिक्षक पात्रता परीक्षा) में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और अगर कोई अधिकारी और कर्मचारी किसी भी लापरवाही में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस बल की भरपूर व्यवस्था की गई है। पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त महिला व पुलिस जवान तैनात किया जाएगा इसके अलावा केंद्रों पर सघन चेकिंग के लिए मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति भी की गई है।
UPTET Exam Centers से 200 मीटर की परिधि में केवल परीक्षार्थी कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक और परीक्षा से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। अन्य किसी को वहां से गुजरने की भी इजाजत नहीं होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में महिला और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर्यवेक्षक केंद्र व्यवस्थापक के अलावा प्रत्येक कक्ष में दो दो कक्ष निरीक्षकों की नजर परीक्षार्थियों पर रहेगी। सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर CCTV Camera का भी प्रयोग किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर परीक्षार्थियों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी परीक्षा का एक-एक पल कैमरे में कैद होगा।
यह अधिकारी रहेंगे परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित
शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) को संपन्न कराने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की रहेगी, जिसके लिए हर परीक्षा केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी, वहीं पर्यवेक्षक व केंद्र-व्यवस्थापक भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा प्रत्येक कक्ष में दो-दो कक्ष निरीक्षकों की भी तैनाती की गई है। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के लिए 124 अध्यापक अध्यापिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज में 58-58 और नेहरू महाविद्यालय में 8 शिक्षकों को बतौर कक्ष निरीक्षक बनाया गया है। बीएसए ने कक्ष निरीक्षकों की सूची संबंधित परीक्षा केंद्रों को भेज दी है। इसके अलावा जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल की नजर सभी परीक्षा केंद्रों पर रहेगी। इन परीक्षा केंद्रों पर जिले के आला अधिकारियों द्वारा परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किए जाएंगे। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने काम में के प्रति लापरवाह पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी प्राचार्या श्रीमती डॉक्टर आशा साहू
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी तरह की कोई भी डिवाइस अंदर ले जाने पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध है। यह प्रतिबंध शिक्षकों पर भी लागू रहेगा। आने जाने वाले परीक्षार्थी की जांच पड़ताल बारीकी से की जाएगी, जिससे वह कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस घड़ी मोबाइल कैलकुलेटर या जिसमें चिप का प्रयोग होता हो ऐसी कोई भी डिवाइस परीक्षा कक्ष के अंदर नहीं ले जा सके। अगर परीक्षा कक्ष के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पकड़ी जाती है तो उसे नकल संसाधन मानकर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज
राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य आर के त्रिपाठी का कहना है कि हमारे परीक्षा केंद्र पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख दिया गया है एवं ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को भी निर्देशित किया गया है। हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जाएगी एवं परीक्षक के कमरों में सीसीटीवी कैमरा का प्रयोग किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षार्थियों की बारीकी से जांच पड़ताल की जाएगी।
Updated on:
14 Oct 2017 03:28 pm
Published on:
14 Oct 2017 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
