
पांच लाख लोगों को झेलना पड़ेगा पानी संकट
लखनऊ. जलकल विभाग 14 अप्रैल से 18 मई तक शारदा सहायक नहर को बंद कर देगा, जिसके चलते तेज गर्मी में राजधानी के इंदिरानगर और गोमतीनगर की करीब पांच लाख आबादी को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।प्रदेश कैबिनेट ने कर्मचारियों का यात्रा भत्ता दोगुना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रदेश में कृषि भूमि का औद्योगिक भूमि में भू उपयोग बदलने के लिए विकासकर्ता को शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
पांच लाख लोगों को झेलना पड़ेगा पानी संकट
लखनऊ. जलकल विभाग 14 अप्रैल से 18 मई तक शारदा सहायक नहर को बंद कर देगा, जिसके चलते तेज गर्मी में राजधानी के इंदिरानगर और गोमतीनगर की करीब पांच लाख आबादी को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। जलकल विभाग ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर नहर बंद करने का समय बदलने को कहा है, लेकिन सिंचाई विभाग तैयार नहीं है। सामान्य तौर पर जब नहर चालू होती है तो तीसरे जलकल से इंदिरानगर और गोमतीनगर को 14-16 घंटे पानी की आपूर्ति की जाती है। गोमतीनगर स्थित तीसरा जलकल पूरी तरह से शारदा सहायक नहर पर निर्भर है।
आठ मार्च से मुंशीपुलिया तक दौड़ेगी मेट्रो
लखनऊ. एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक मेट्रो के सफर का इंतजार 8 मार्च को खत्म होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 किमी इस लंबे रूट पर कॉमर्शियल रन शुरू कराएंगे। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक को दी गई है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टनगर से आगे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट और चारबाग से आगे मुंशीपुलिया तक बनाए गए नए रूट पर मेट्रो के कॉमर्शियल रन को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त की भी हरी झंडी मिल चुकी है।
होली पर मुम्बई जाना आसान
लखनऊ. होली के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि होली से मुम्बई से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है। इसके चलते तीन अप्रैल तक एसी और स्लीपर बस की अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी।
50 महिला पिंक बस के रूट तय
लखनऊ. निर्भया फंड से यूपी को मिली पिंक बस का रूट तय हो गया है। परिवहन निगम प्रशासन ने इन बसों को चार अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा है। लखनऊ को 17 बसें, गाजियाबाद को 18, आगरा के हिस्से में 9 और गोरखपुर के हिस्से में 6 बसें आई हैं।
Updated on:
03 Mar 2019 04:23 pm
Published on:
03 Mar 2019 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
