11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हरिओम’ का जाप करने पर महिला को मिली ऐसी सजा, लुट गए जेवर

अंधविश्वास के झांसे में आकर महिला ने दे दिए स्वर्ण कण फूल

2 min read
Google source verification
jewellery

'हरिओम' का जाप करने पर महिला को मिली ऐसी सजा, लुट गए जेवर

ललितपुर. दुनिया में इतने क्राइम हो रहे हैं। हर दिन कोई न कोई दुर्घटना घटित हो रही है। बावजूद इसके सबक लेने की बजाय लोग और इसके झांसे में आते जा रहे हैं। घर में सुख शांति और समृद्धि हो, लक्ष्मी बनी रहे, जीवन में खुशहाली हो जैसे कारणों की वजह से लोग विश्ववासघाटी बदमाशों की बातों में आकर अपना नुकसान करते हैं। ललितपुर में एक महिला ने अपने कीमती जेवर कुछ धोखेबाजों को सिर्फ इसलिए दे दिए क्योंकि उन्होंने उन्हें विश्वास दिलाया कि अगर ग्रहों की दशा सही करना चाहती हो, तो कानों में पहनी सोने के कर्ण उतार के दे दो। उन्होंने कहा कि ये पीली धातु उपाय के लिए चाहिए। जैसे-जैसे बदमाशों ने कहा वैसे-वैसे महिला करती रह गयी। कानों से सोने की बाली उतरवाकर आंख बंद कर हरिओम का जाप करने को कहा। जैसे ही महिला हरिओम का जाप करने लगी, वैसे ही बदमाश उसकी आंख में धूल झोककर गायब हो गए।

झांसे में आकर किया ऐसा काम

महिला ने ठीक वैसे ही किया जैसा उसे कहा गया। बदमाशों ने कहा कि हरिओम का जाप कुछ देर तक करते रहें और बीच में आंख न खोलें। महिला ने ठीक वैसे ही किया और कुछ देर बाद ही आंख खोला। लेकिन जब आंख खुली, तो बदमाश फरार हो चुके थे। यह देखते ही महिला के होश उड़ गए और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और महिला ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।

30 हजार रुपये गए हाथ से

मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को तो नहीं पकड़ पाई लेकिन उनका हूलिया जानकर उन्हें ढूंढने की कोशिश जारी है। महिला ने बताया कि बदमाशों की उम्र कुछ 20-30 के आसपास लग रही थी। चोरी किए गए सामान की कीमत 30 हजार रुपये है।

यह घटना पाली कस्बे के बस स्टैंड पर हुई है, जब बाइक सवार शातिर बदमाशों ने झांसा देकर एक महिला के सोने के बाली उतरवा कर फरार हो गए। कस्बे में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी फैल गयी।