
नई दिल्ली। Nestle SA के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter ने बड़ा कदम उठाते हुए दुनियाभर में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को घर से काम यानी Work From Home दे दिया है। कंपनी ने यह कदम पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे Coronavirus की वजह से लिया है। वहीं कंपनी ने अपने अमरीका स्थित कार्यालय को खोलने का फैसला रखा है, कंपनी का कहना है कि अगर अमरीका में रह रहे कर्मचारी ऑफिस आनाप चाहते हैं तो आ सकते हैं। वर्ना कोई जरूरी नहीं है, वो भी घर से काम कर सकते हैं।
ट्विटर का बड़ा फैसला
कोविड-19 यानी कोरोना वायरस के नए-नए स्थानों पर फैलने की खबरों के बीच ट्विटर ने दुनियाभर में अपने 5,000 कर्मियों को घर से काम करने के लिए कहा है। कंपनी ने हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया में अपने कर्मियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अपने कर्मियों पर गैर-जरूरी यात्रा करने पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है। प्लेटफॉर्म ने कहा कि अमरीका में कंपनी के कार्यालय ऐसे कर्मियों के लिए खुले रहेंगे, जिन्हें कार्यालय जाना जरूरी लग रहा है।
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "हम दुनियाभर के अपने ऐसे कर्मियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जो घर से काम कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य हमारे तथा हमारे आसपास की दुनिया में कोविड-19 के फैलने की संभावना कम से कम करना है।" हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया में ट्विटर के कर्मियों के लिए घर से काम करना अनिवार्य कर दिया गया है।
Updated on:
04 Mar 2020 08:57 am
Published on:
03 Mar 2020 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
