script

शेयर बाजार से उतरी कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की खुमारी, सेंसेक्स 500 अंक फिसला

Published: Sep 25, 2019 04:05:26 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

ऑटो और बैंकिंग शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट
निफ्टी 50 148 अंकों की गिरावट के बाद 11440 अंकों पर
छोटी और मछौली कंपनियों के शेयरों में भी बड़ी गिरावट

Share Market

बजट 2019 के बाद निवेशकों को 6.53 लाख करोड़ रुपए का नुकसान, सेंसेक्स में 1351 अंकों की गिरावट

नई दिल्ली। शेयर बाजार के लगातार लगातार दो दिनों के दबाव में रहने के बाद से साफ हो गया है कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की खुमारी उतर चुकी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दबाव में आ गए हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 503.62 अंकों की गिरावट की वजह से 38593.52 अकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 148 अंक फिसलने से 11440.20 अंकों पर आ गया है। बैंकिंग सेक्टर और ऑटो सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। दोनों ही बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई मिडकैप 266.39 और बीएसई स्मॉलकैप 217.67 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- प्याज पर मोदी सरकार की बड़ी राहत, 24 रुपए प्रति किलो में बेचने के आदेश

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 647.00 अंक और बैंक निफ्टी 586.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 428.46 और ऑटो सेक्टर में 650.51 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स 387.15, एफएमसीजी 178.76, हेल्थकेयर 204.20, मेटल 249.43, तेल और गैस 31.55, पीएसयू 141.50 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं आईटी और टेक सेक्टर क्रमश: 38.23 और 0.55 बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- कॉरपोरेट टैक्स के बाद अब सरकार इनकम टैक्स स्लैब में दे सकती है छूट

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.39 फीसदी, टाटा मोटर्स 6 फीसदी, मारुति सुजुकी इंडिया 5.29 फीसदी, आयशर मोटर्स 4.53 फीसदी और महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में 4.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर बढ़त वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 4.36, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 2.14 फीसदी, एनटीपीसी 1.52 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 1.44 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 0.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

ट्रेंडिंग वीडियो