26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धांजलि: याद किया अर्थव्यवस्था में अटल जी का योगदान, उद्योग जगत ने किया अटल की स्मृतियों को नमन

विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों और शीर्ष उद्योगपतियों ने वाजपेयी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

2 min read
Google source verification
Atal Bihari Vajpayee

श्रद्धांजलि: याद किया अर्थव्यवस्था में अटल जी का योगदान, उद्योग जगत ने किया अटल की स्मृतियों को नमन

नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आैर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। दिल्ली में स्मृति स्थल पर अटली जी का अंतिम संस्कार पूरा किया गया। पूरा देश अटल जी की मृत्यु पर गमगीन है। भारत के उद्योग जगत ने भी अटल जी को आज याद किया। उद्योग जगत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा दुख जताया है।विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों और शीर्ष उद्योगपतियों ने वाजपेयी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।


रतन टाटा ने क्या कहा
रतन टाटा ने कहा कि वाजपेयी एक महान नेता होने के साथ ही एक बेहतरीन शख्सियत थे। हम उन्हें सदैव याद करते रहेंगे। सीआइआइ के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने कहा कि देश में आर्थिक सुधारों का दूसरा दौर वाजपेयी के कुशल नेतृत्व में शुरू हुआ था। उन्होंने अर्थव्यवस्था और बाजार से जुड़े कई सुधारों को अंजाम दिया।


इन दिग्गज कारोबारियों ने भी दी जताया दुख
फिक्की के अध्यक्ष राशेश शाह ने कहा कि वाजपेयी देश के महानतम नेताओं में से एक थे। उन्होंने आर्थिक सुधारों और विकास की प्रक्रिया को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया। बायोकॉन की प्रमुख किरण मजुमदार शॉ ने कहा कि हमने अपने युग के एक महान राजनेता को खो दिया है, जो प्रधानमंत्री के रूप में देश को नई ऊंचाइयों तक ले गए थे। अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी आने वाली पीढिय़ों को पे्ररित करते रहेंगे। जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा कि वह एक महान नेता और राजनीतिज्ञ थे, जिनसे करोड़ों लोग प्रेम करते हैं। वेदांत समूह के प्रमुख अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत ने धरती के सच्चे सपूत को खो दिया है। उन्होंने प्रतिकूल परिस्थियों में उभर कर कठिन समय में देश को नेतृत्व प्रदान किया।

यह भी पढ़ें -

स्वर्णिम चतुर्भुज से टेलिकाॅम सेक्टर तक, अटल जी ने एेसे लिखी भारतीय अर्थव्यवस्था की नर्इ इबारत