8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार पर पलटवार करते हुए बोले रघुराम राजन, कहा – आलोचनाओं को दबाना ठीक नहीं, जानकारों की बातों को मानें

मोदी सरकार को एक्सपर्ट की सलाह से फायदा मिलेगा उन्होंने कहा कि सरकार की आलोचना ना करें

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shivani Sharma

Oct 24, 2019

raghuram_rajan.jpg

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में सरकार को एक्सपर्ट की सलाह से फायदा मिलेगा इसलिए हर आलोचनाओं को दबाना सरकार के लिए ठीक नहीं है। किंग कॉलेज लंदन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजन धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आगे के कदमों के बारे में चर्चा कर रहे थे।


मैंने सभी समस्याओं पर विचार किया

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा, ‘‘जो समस्याएं हैं उनमें एक ये है, मैंने इस पर बहुत दृढ़ता से कहा है कि आलोचना को दबाने का मतलब है कि आप प्रतिक्रिया नहीं सुनते हैं और अगर आप प्रतिक्रिया नहीं सुनते हैं तो आप उचित समय पर सही कदम नहीं उठा सकते।’’


राजन ने दी जानकारी

रघुराम राजन ने कहा कि सभी आलोचकों से कहना कि सरकार की आलोचना ना करें, मुझे लगता है कि यह सरकार के लिए बुरा है। हो सकता है कि हर कोई आपकी प्रशंसा करे और यह कहे कि आप दूसरे मसीहा हैं, लेकिन इससे उस तरह की चेतना नहीं पैदा होने वाली जैसा कि आप सरकार के भीतर चाहते हैं।


आलोचनाओं का किया सामना

रघुराम राजन ने आरबीआई के अपने कार्यकाल के दौरान की स्थितियों का उदाहरण भी दिया जब उन्हें निजी क्षेत्र की आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से सुधारवादी कदम उठाने में उन्हें सहायता मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि सरकार सुनेगी और देखेगी कि उसे क्या करना चाहिए। भारत में बहुत सारे अर्थशास्त्री और बुद्धिमान लोग हैं, जो सलाह दे सकते हैं, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि सरकार उस सलाह को अपनाए और उस पर विचार-विमर्श और कार्रवाई करे।