
महिलाआें को मुफ्त 50 लाख स्मार्टफोन देगी जियो, यह है शर्त
नई दिल्ली। टेलीकाॅम इंडस्ट्री में सनसनी फैलाने वाली जियो बड़ा धमाका करने जा रही है। रिलायंस जियो अब 50 लाख महिलआें को मुफ्त में स्मार्टफोल बांटने जा रही है। वास्तव में कंपनी माइक्राेमैक्स कंपनी के साथ मिलकर एेसा करने जा रही है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार की आेर से दोनों कंपनियों को 1500 करोड़ रुपए का ठेका भी दिया गया है। जिसमें माइक्राेमैक्स के स्मार्टफाेन होंगे आैर जियो अपना सिम मुहैया कराएगा।
10 हजार शिविर होंगे आयोजित
माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर विकास जैन के अनुसार इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य में महिलाओं को 45 लाख स्मार्टफोन दिए जाने की योजना है। बाकी पांच लाख स्मार्टफोन राज्य के कॉलेज स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे। जैन की मानें तो परियोजना के तहत करीब 10 हजार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और स्मार्टफोन का वितरण पहले ही शुरू हो गया है। राज्य सरकार द्वारा चुने गए हर लाभार्थी को व्यक्तिगत तौर पर स्मार्टफोन रिलायंस जियो के सिम के साथ दिए जा रहे हैं। लाभार्थी का सत्यापन आधार कार्ड के जरिए किया जा रहा है।
गरीबों की कर रहे हैं मदद
छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी के सीर्इआे एलेक्स पॉल के अनुसार माइक्रोमैक्स ने स्काई की शुरुआत करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ भागीदारी की है। स्काई मुहिम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से ग्रामीण बीपीएल महिलाओं, ग्रामीण परिवारों तथा युवा विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देकर उन तक पहुंचने में मदद मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत राज्य की जनसंख्या के बड़े हिस्से को कवर किया गया है। कंपनी ने मोबाइल फोन के समय पर सुपुर्दगी के लिए राज्य के 15 भंडारगृहों में जगह आरक्षित की है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ की आबादी ढाई करोड़ है।
चुनाव में मिल सकता है फायदा
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही चुनाव भी होने वाले हैं। एेसे में 50 लाख लोगों को मोबाइल फोन मुफ्त में बांटना सरकार के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। चुनाव आने से पहले मुफ्त में मोबाइल हाथों में पहुंचाना सरकार का वोट बैंक को अपनी आेर खींचने का प्रयास कर रही है। वजह चाहे जो भी हो, राज्य की महिलाआेें के हाथों में स्मार्टफोन होगा।
Published on:
17 Sept 2018 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
