
पेटीएम के फाउंडर से फिरौती मांगने वाली सोनिया धवन सालाना सैलरी थी 70 लाख, एेसी थी उनकी कंपनी में हैसियत
नर्इ दिल्ली। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का पर्सनल डाटा चोरी आैर उसके बाद उनसे 30 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में पकड़ी गर्इ उनकी पर्सनल सेकेट्री आैर बाकी लोगों से बातचीत होने के बाद कर्इ बातें सामने आर्इ हैं, लेकिन हम बात करें सिर्फ उनकी पर्सनल सेकेट्री सोनिया धवन की। खुद विजय शेखर को भी इस बात का इल्म नहीं होगा कि इस पूरे में सोनिया का हाथ होगा। सोनिया की पेटीएम में सिर्फ शेखर की पर्सनल सेकेट्री की ही नहीं थी। बल्कि वो कंपनी की कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट की वाइस प्रेसीडेंट थी। उनकी सीधी बात विजय से होती थी। अगर फाउंडर को किसी से मिलना होता था तो सोनिया धवन से पहले बातचीत करनी होती। आइए आपको भी बताते हैं सोनिया धवन के बारे में…
शानदार रहा है करियर
सोनिया का करियर रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन रहा है। उन्होंने जनवरी 2010 में पेटीएम ज्वाइन किया था। उन्होंने शुरुआत पेटीएम फाउंडर विजय शेखर की सेकेट्री के रूप में की। उसके बाद कंपनी में लगातार तरक्की करती चली गर्इ। एक महीने पहले ही उन्हें कंपनी का कंयूनिकेशन वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया था। इससे पहले वह टाइम्स इंटरनेट और केर्न इंडिया में बिजनेस आपरेशंस मैनेजर और काॅरपोरेट आॅफिसर के रूप में काम कर चुकी थीं। उनकी पढ़ार्इ दिल्ली यूनिवर्सिटी की है।
7 लाख से 70 लाख तक का सफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनिया धवन ने जब पेटीएम को ज्वाइन किया था तो उनका सालाना सैलरी पैकेज 7 लाख रुपए था। जिसके बाद उनकी सैलरी में लगातार इजाफा होता रहा। मौजूदा समय में उनकी सैलरी 70 लाख रुपए सालाना हो गर्इ थी। यानि महज 8 साल में उनकी सैलरी में 10 गुना का इजाफा हुअा। वहीं दूसरी आेर उनके नाम कंपनी की 10 करोड़ रुपए की इक्विटी थी।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि सोनिया धवन उनके पति रूपक जैन आैर एक एक्जीक्यूटिव को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों को विजय शेखर से फिरौती की रकम मांगने का आरोप है। जबकि सोनिया धवन ने इस पूरे मामले को साजिश करार दिया है। सोनिया का कहना है कि विजय शेखर उनके नाम पर जो कंपनी शेयर हैं बेचने का दबाव बनाया जा रहा था। उसने मना किया तो इस तरह के आरोप लगा दिए गए। अभी पुलिस जांच कर रही है। आने वाले दिनों में इसमें आैर भी नए खुलासे हो सकते हैं।
Published on:
24 Oct 2018 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
