14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक गलती ने बिगाड़ दिया अनिल अंबानी का पूरा खेल, 40,000 करोड़ भी डूबे अब कंपनी से भी धोना पड़ा हाथ

कहते हैं कि जिसने समय के साथ अपने को बदल लिया वो कभी भी असफल नहीं होता। लेकिन अगर यहां चूक गए तो फिर मौका नहीं मिलता। ऐसा ही कुछ हुआ एक समय में देश सबसे सफल बिजनेसमैन कहलाने वाले अनिल अंबानी का।

2 min read
Google source verification
anil ambani

इस एक गलती ने बिगाड़ दिया अनिल अंबानी का पूरा खेल, 40,000 करोड़ भी डूबे अब कंपनी से भी धोना पड़ा हाथ

नई दिल्ली। कहते हैं कि जिसने समय के साथ अपने को बदल लिया वो कभी भी असफल नहीं होता। लेकिन अगर यहां चूक गए तो फिर मौका नहीं मिलता। ऐसा ही कुछ हुआ एक समय में देश सबसे सफल बिजनेसमैन कहलाने वाले अनिल अंबानी का। आखिरकार मंगलवार को अपने 14वें एजीएम में अनिल अंबानी ने टेलिकॉम बिजनेस से निकलने की घोषणा कर ही डाली। एक समय था जब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफोटेक ने केवल 500 रुपए में लोगों के हाथ में मोबाइल दिया था, और पूरी टेलिकॉम सेक्टर की सूरत बदल कर रख दी।

कहां हुई सबसे बड़ी चूक

इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि साल 2000 के समय कंपनी लीडरशिप पोजिशन में थी। लेकिन विस्तार की योजनाओं पर सही रणनीति नहीं बना पाने के कारण कपंनी को कर्ज लेकर प्रोजेक्ट्स पूरे करने पड़े। यही नहीं लीडरशिप पोजिशन को मेंनटेंन करने के लिए कंपनी के कर्ज का जाल लगातार बढ़ता चला गया।

जियो ने पूरी की रही सही कसर

एक तो कंपनी पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा था, वहीं दूसरी ओर जियो के कदम रखते ही रही सही कसर भी पूरी हो गई। जियो के आने के बाद प्राइसिंग वार शुरू हुआ, कैश न होने से आर-कॉम इस प्रतियोगिता में टिकी नहीं रह पाई। इसी वजह से वह दूसरी बड़ी कंपनियों से पीछे होती गई। आज वह सब्‍सक्राइबर्स के मामले में टॉप 5 में शामिल नहीं है। लायंस जियो के आने के बाद से टेलिकॉम इंडस्ट्री में जो डाटा वार चला, उसमें आर-कॉम का टिकना मुश्किल होता गया। जियो, एयरटेल और आइडिया व वोडाफोन जैसी कंपनियां ने अपना कस्टमर बेस बनाए रखने के लिए खर्च बढ़ा दिया, जिससे उनका कस्टमर बेस अभी भी बचा हुआ है। वहीं आर-कॉम इस खेल में पीछे हो गई। उसके प्राइम और एवरेज कस्टमर सभी उससे दूर होते गए। आपको आर कॉम के बुरे दौर का अंदाजा इसी से लग जाएगा कि साल 2010 में कंपनी पर कर्ज केवल 25 हजार करोड़ का ही था, जो अब 45000 करोड़ पहुंच चुका है।