
Birthday SPL: केवल 8 डॉलर में वेटर का काम करते थे रणदीप हुडा, आज इतनी है कमाई
नई दिल्ली। मसाला मूवी से हटकर कुछ अलग करने वाले रणदीप हुडा आज 43 साल के हो चुके हैं। बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके रणदीप का आज जन्मदिन हैं। रणदीप हुडा के बारे में ये तो शायद आप सभी जानते होगों की उन्होंने अपने करियर के शुरूआत मॉनसून वेडिंग से फिल्मी से की थी। रणदीप हुडा अपनी पहली ही फिल्म से अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा बॉलीवुड को मनवा चुके है। लेकिन उनके बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते होगों की उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दौर में वेटर का काम किया है।
2,546 करोड़ रुपए के मालिक है रणदीप
इस वक्त रणदीप हुडा बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक हैं। लेकिन मॉनसून वेडिंग से फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले रणदीप हुडा फिल्मों में आने से पहले ऑस्ट्रेलिया के एक चाइनीज रेस्टोरेंट में काम करते थे। mtvindia.com के मुताबिक, रणदीप हुडा को एक घंटे के लिए 8 डॉलर मिला करता था। यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक हुडा एक घंटे में करीब 500 रुपए कमाते थे। life of Richest.com के मुताबिक, रणदीप हुडा की मौजूदा नेटवर्थ करीब 2,546 करोड़ रुपए है।
ऑस्ट्रेलिया में टेक्सी चलाते थे रणदीप
इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रणदीप हुडा ने कड़ी मेहनत की हैं। रणदीप पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। लेकिन पहले साल ही रणदीप फेल हो गए । उसके बाद उन्होंने मलबर्न से बिजनेस मेनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री ली। रणदीप ने चाइनीज रेस्टोरेंट में काम किया। कार वॉश की, बर्तन धोए, बीच लाइफ गार्ड बने, वेटर बने और टैक्सी ड्राइवर भी बने। रणदीप ने अपने कैरियर के शुरुआती दौर में काफी मेहनत की हैं। इतना ही नहीं रणदीप ने ऑस्ट्रेलिया में टेक्सी तक चला रखी हैं।
बॉलीवुड के सफल अभिनेता बनकर उभरे रणदीप
एक्टर बनना रणदीप का सपना था। रणदीप ने साल 2001 में बालिवुड में कदम रखा। उसके बाद रणदीप ने अपनी पहली फिल्म मानसून वेडिंग की। इस फिल्म के बाद तो रणदीप ने एक से बढ़कर एक फिल्में की। रणदीप ने रिस्क, डरना जरूरी है, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, साहिब बीवी और गैंगस्टर, जिस्म 2, मर्डर 3, हाइवे, किक, रंग रसिया, लाल रंग, सरबजीत, सुल्तान और बागी 2 जैसी फिल्मों में काम किया। भले ही शुरुआती दौर में रणदीप को मेहनत करनी पड़ी हो लेकिन आज वो बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक हैं।
Published on:
20 Aug 2018 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
