
Air India recruitment 2019
नई दिल्ली। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने बकाए का भुगतान न करने पर छह हवाई अड्डों पर एयर इंडिया को ईंधन की आपूर्ति रोक दी। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने बताया कि एयरलाइन के विमानों का संचालन सामान्य है और अभी उस पर कोई असर नहीं पड़ा है।
इन शहरों में रोकी आपूर्ति
एअर इंडिया के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दोपहर करीब चार बजे कोचीन, विशाखापट्टनम, मोहाली, रांची, पुणे और पटना हवाई अड्डों पर ईंधन आपूर्ति रोक दी है। देश की सरकारी एअरलाइन पर काफी समय से संकट मंडरा रहा है और मोदी सरकार इस कंपनी को निजी हाथों में बेचने के लिए काफी समय से खरीदार देख रही है। जल्द ही सरकार इस कंपनी को बेच सकती है।
कंपनी के प्रवक्ता ने दी जानकारी
राष्ट्रीय विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इक्विटी सपोर्ट के बिना एयर इंडिया अपना बड़ा कर्ज अदा नहीं कर सकती।' उन्होंने कहा, 'बहरहाल, इस वित्त वर्ष में हमारा वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा है और हम अच्छे मुनाफे की ओर बढ़ रहे हैं। एयरलाइन अपनी देनदारियों के मुद्दों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है।'
नकदी का संकट झेल रही कंपनी
पिछले महीने, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने ईंधन की आपूर्ति रोकने की धमकी दी थी, लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इस मामले को सुलझा लिया गया था। नकदी संकट में फंसी एअर इंडिया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है, इसमें लगभग 3500 करोड़ रुपये तेल कंपनियों का बकाया है। एक सूत्र ने कहा कि शाम को लगभग 60 करोड़ रुपये का भुगतान जारी किया गया था। हमें उम्मीद है कि मामला सुलझ जाएगा और हमारे विमान आगे भी उड़ान भर सकते हैं।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
23 Aug 2019 01:15 pm
Published on:
23 Aug 2019 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
