29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओला सीईओ एक साल की सैलरी देकर करेंगे ड्राइवर्स की मदद

ओला सीईओ भाविश अग्रवाल ने ओला ड्राइवर्स के लिए बड़ा ऐलान ओला ने ड्राइवर्स की मदद के लिए 'ड्राइव द ड्राइवर' फंड शुरुआत की भाविश अग्रवाल समेत कंपनी कर्मचारी फंड में डालेंगे 20 करोड़ रुपए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Mar 28, 2020

bhavish_aggarwal.jpg

Ola CEO will help drivers by giving one year's salary

नई दिल्ली।कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण ओला ड्राइवर्स के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। वो ना तो बाहर निकल सकते हैं और ना ही काम कर यसकते हैं। ऐसे में ओला के को फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। ताकि देश के लाखों ड्राइवर्स की मदद की जा सके। उन्हें खाने पीने से लेकर दवाओं और जीवन संकट से ना जूझना पड़े। जानकारी के अनुसार भाविश ने अपनी अगले साल की सैलरी ऐसे मजबूर ड्राइवर्स के नाम कर दी है।

ड्राइव द ड्राइवर्स फंड का ऐलान
ओला के को-फाउंडर एवं सीईओ भाविश अग्रवाल ने शनिवार को अपनी अगले साल की सैलरी कंपनी के ड्राइवर्स की मदद के लिए देने का ऐलान किया है। उनके अनुसार लाखों ड्राइवर्स और उनके परिजनों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। ऐसे ड्राइवर्स की मदद के लिए ड्राइव द ड्राइवर फंड की शुरुआत की है। इस फंड में भाविश अग्रवाल की अगले साल की सैलरी के अलावा कंपनी कर्मचारी भी इस फंड में करीब 20 करोड़ रुपए डालेगी।

यह भी पढ़ेंः-Coronavirus Lockdown: Sun Pharma ने किया बड़ा ऐलान, 25 करोड़ रुपए की दवाएं और सैनिटाइजर करेगी दान

कई कंपनियों के सीईओ और अधिकारियों ने भी किए हैं ऐलान
भाविश अग्रवाल से पहले कई कंपनियों के सीईओ फाउंडर्स और को फाउंडर्स की ओर से सैलरी और फंड ऐने का ऐलान किया गया है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा था कि मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में वेंटीलेटर निर्माण की संभावनाओं पर काम कर रही है। इसके अलावा उन्होंने क्लब महिंद्रा रेजॉट्र्स कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए खोल दिए थे। पेटीएम के विजय शेखर ने भी कोरोना काल में 5 करोड़ रुपए की मदद करने का ऐलान किया था।