19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाॅरेन बफेट के साथ दो रोटी खाने के लिए 22 करोड़ रुपए देने को तैयार हैं लोग, जानें क्या है ऐसा खास

एक शख्स ने इस दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे के मालिक के साथ लंच करने के लिए 33,00,100 डाॅलर (करीब 22.1 करोड़ रुपए) की बोली लगाई है।

2 min read
Google source verification
Warren Bufftet

वाॅरेन बफेट के साथ दो रोटी खाने के लिए 22 कारोड़ रुपए देने को तैयार हैं लोग, जानें क्या है ऐसा खास

नई दिल्ली। लोग अपने चहेते सितारे के लिए न जाने क्या से क्या कर बैठते हैं। हर कोई अपने पसंदीदा सितारे का जबरा फैन बनना चाहता है। ऐसा ही एक किस्सा दुनिया के सबसे बड़े निवेशक और उद्यमी वाॅरेन बफेट को लेकर आया है। एक शख्स ने इस दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे के मालिक के साथ लंच करने के लिए 33,00,100 डाॅलर (करीब 22.1 करोड़ रुपए) की बोली लगाई है। ये बोली एक ईबे नाम की वेबसाइट पर लगाई गई है। हालांकि अभी तक यह सार्वजनिक नहीं किया गया है कि आखिर किस शख्स ने ये बोली लगाई है।


नीलामी से जमा 22.11 करोड़ रुपए का क्या करेंगे बफेट?

आपके मन में एक सबसे बड़ा सवाल ये होगा की वाॅरेन बफेट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक होने के बावजूद भी नीलामी से मिले पैसों का क्या करेंगे? क्या वो इससे मिलने वाली राशि को कहीं निवेश करेंगे? तो हम आपको बता दें कि इस नीलामी से मिलने वाली 22.11 करोड़ रुपए की रकम को ग्लाइड फाउंडेशन को दिया जाएगा। ये एक सन-फ्रांसिस्को की एक संस्था है जो गरीबों, बेघरों और नशे में बर्बाद हो चुके लोगों की मदद करती है। ये संस्था बफेट को नीलामी से मिली रकम को इन्हीं लोगों पर खर्च करेगी।


आॅनलाइन वेबसाइट पर लगाई गई बोली

वाॅरेन बफेट के साथ लंच से रकम जुटाने के लिए एक आॅनलाइन वेबसाइट ईबे पर बोली लगाई गई। ये बोली लगातार पांच दिनों तक चली। बीते सप्ताह रविवार को इस नीलामी को शुरु किया गया था जो कि शुक्रवार तक चला। इस नीलामी में छह लोगों ने कुल 136 बोलियां लगाई। बोली जीतने वाले शख्स मैनहटन के स्मिथ एंड वाॅलेस्की हाउस में बफेट साथ लंच करने का मौका मिलेगा। लंच के दौरान बोली जीतने वाले शख्स को इस बात की छूट होगी की वो बफेट से उनके भविष्य की निवेश को छोड़कर बाकी हर विषय पर चर्चा कर सके।


पहले भी वाॅरेन बफेट के साथ खाने को लेकर लग चुकी है बोली

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि वाॅरेन बफेट के साथ खाने को लेकर बोली लगाई गई है। पिछले 19 सालों में बफेट के साथ लंच के लिए ये तीसरी सबसे बड़ी बोली लगाई गई है। इससे पहले साल 2012 और 2016 में दो और बड़ी बोली लगाई जा चुकी हैं। उम्र में 87 साल के वाॅरेन बफेट ने बीते 19 सालों में संस्था के लिए नीलमाी के जरिए कुल 2.96 करोड़ डाॅलर (करीब 198 करोड़ रुपए) जुटाए।