
1.5 Ton Ac Kitne Unit bijli Khata Hai
1.5 Ton Ac Kitne Unit bijli Khata Hai: गर्मियों का मौसम आ चुका है और तापमान तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। ऐसे में पंखा और कूलर अब राहत नहीं दे पा रहे, और ज्यादातर घरों में एसी की जरूरत अनिवार्य बन गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना कुछ घंटों तक AC चलाने से आपका बिजली का मीटर किस स्पीड से दौड़ता है?
हर साल की तरह इस बार भी मई-जून में AC की डिमांड रिकॉर्ड तोड़ेगी, लेकिन इसी के साथ बढ़ेगा बिजली का बिल भी। बहुत से लोग AC चलाने से पहले यही सोचते हैं, "ठंडक तो चाहिए, लेकिन खर्च कितना होगा?" अगर आपके पास 1.5 टन का AC है और आप उसे दिन में 8 से 10 घंटे चलाते हैं, तो जानिए महीने भर में बिजली का बिल कितने तक पहुंच सकता है।
1.5 टन का एयर कंडीशनर औसतन हर घंटे में करीब 2.25 यूनिट बिजली खर्च करता है। अगर इसे रोज 10 घंटे चलाया जाए, तो यह एक दिन में लगभग 22.5 यूनिट बिजली खपत करेगा। यानी महीने भर (30 दिन) में यह आंकड़ा 675 यूनिट तक पहुंच सकता है।
मान लीजिए कि आपके इलाके में बिजली की दर 7 रुपये प्रति यूनिट है। ऐसे में 675 यूनिट के हिसाब से आपका AC लगभग 4,725 रुपये की बिजली खायेगा। अगर इसी दौरान फ्रिज, कूलर, टीवी या वॉशिंग मशीन जैसे अन्य उपकरण भी चलते हैं, तो पूरा बिजली बिल 6,000 रुपये से 8,000 रुपये तक पहुंच सकता है।
6 घंटे रोज चलाएं तो - 2.25 यूनिट x 6 = 13.5 यूनिट/दिन → 405 यूनिट/महीना → 2,835 रुपये
8 घंटे रोज - 18 यूनिट/दिन → 540 यूनिट/महीना → 3,780 रुपये
12 घंटे रोज - 27 यूनिट/दिन → 810 यूनिट/महीना → 5,670 रुपये
यह सभी आंकड़े 7 रुपये प्रति यूनिट की औसत दर पर आधारित हैं। आपके शहर की दरें अलग हो सकती हैं, जिससे बिल का फर्क पड़ सकता है।
अगर आप चाहते हैं कि गर्मी में ठंडक बनी रहे और बिजली का बिल भी काबू में रहे, तो कुछ आसान उपाय अपनाकर आप काफी हद तक बचत कर सकते हैं।
नया AC खरीदते समय इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला मॉडल चुनें।
हर 3-6 महीने में AC की सर्विस कराएं और फिल्टर जरूर साफ रखें।
कमरे का तापमान 24-26 डिग्री के बीच सेट करें।
कमरे को पूरी तरह बंद रखें और हीट जनरेट करने वाले डिवाइसेज जैसे बल्ब या लैपटॉप से बचें।
Published on:
19 Apr 2025 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
