
Airtel
Airtel यूजर्स के डेटा लीक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक हैकर ग्रुप ने दावा किया है कि 25 लाख से अधिक एयरटेल यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक हो गया है। यह दावा रेड रैबिट टीम नाम के हैकर ग्रुप ने किया है। हैकर्स का दावा है कि लाखों Airtel यूजर्स के मोबाइल नंबर ऑनलाइन लीक हो गए है। साथ ही लीक हुए डेटा में यूजर्स के पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार नंबर और ऐड्रेस जैसी जानकारियां भी शामिल है। हैकर्स का कहना है कि उनके पास देशभर के एयरटेल यूजर्स का पर्सनल डेटा है और वे इसे बेचना चाहते हैं।
एयरटेल ने दी सफाई
वहीं इस मामले में एयरटेल ने सफाई दी है कि हैकर्स का यह दावा पूरी तरह से सही नहीं है। कंपनी का कहना है कि हमारी तरफ से किसी तरह का कोई डेटा ब्रीच नहीं हुआ है। कंपनी का कहना है कि हैकर्स का यह दावा पूरी तरह से सही नहीं है क्योंकि इस डेटा का ज्यादातर हिस्सा एयरटेल का है ही नहीं। साथ ही एयरटेल का कहना है कि इस मामले को लेकर अथॉरिटीज को बता दिया गया है।
हैकर्स ने एयरटेल का डेटाबेस एक्सेस करके दिखाया
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट वीडियो में रेड रैबिट नाम के इस हैकर ग्रुप ने एयरटेल का डेटाबेस ऐक्सेस करते हुए दिखाया है। बताया जा रहा है कि ये डेटाबेस यूजर्स के डेटा का है। इसके साथ ही वीडियो में हैकर्स ने दिखाया है कि कैसे वे यूजर्स का फोन नंबर और दूसरी संवेदनशील जानकारियां ऐक्सेस कर रहे हैं।
ये जानकारियां हुईं लीक
वीडियो शेयर कर हैकर्स ने दावा किया है कि सिम एक्टिवेशन के समय दी जानी वाली कस्टमर्स की पूरी डीटेल्स लीक हुई हैं। ये जानकारी इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने ट्वीट की थी। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने एयरटेल यूजर्स के फोन नंबर के अलावा उनके आधार नंबर भी लीक कर लिए हैं। वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संभव है कि सरकारी एजेंसियां जो सिक्योरिटी कारणों के लिए टेलीकॉम डेटा रखती है वहां से ये लीक हुआ हो।
Published on:
03 Feb 2021 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
