15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chat GPT-4 को फ्री में इस्तेमाल करने के 4 आसान तरीके, ट्राई करें

OpenAI's GPT-4 : ओपनएआइ का जीपीटी-4 (OpenAI's GPT-4 ) एआइ मॉडल मशहूर है, लेकिन इसे एक्सेस करने के लिए 20 डॉलर प्रतिमाह खर्च करने की जरूरत हो सकती है। ऐसे कुछ तरीके, जिनसे आप मुफ़्त्त में GPT-4 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
OpenAI's GPT-4

OpenAI's GPT-4

OpenAI's GPT-4 : ओपनएआइ का जीपीटी-4 (OpenAI's GPT-4 ) एआइ मॉडल मशहूर है, लेकिन इसे एक्सेस करने के लिए 20 डॉलर प्रतिमाह खर्च करने की जरूरत हो सकती है। ऐसे कुछ तरीके, जिनसे आप मुफ़्त्त में GPT-4 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट Microsot copilot

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ओपनएआइ के साथ सीधे काम करने वाली पहली कंपनियों में से एक थी, जिसने कंपनी और उसकी AI रिसर्च में अरबों डॉलर लगाए। इसी का नतीजा है कि माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge's की बिंग चैट (Bing Chat) मुत में जीपीटी-4 (GPT-4) का इस्तेमाल करने की सुविधा दी। इस पर प्रति दिन 300 चैट तक कर सकते थे और हर बिंग चैट (Bing Chat) में 30 राउंड के सवाल किए जा सकते थे। फिर माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग चैट को कोपायलट (Copilot) में बदल दिया, हर दिन 300 चैट की सीमा को हटा दिया और अन्य माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) सेवाओं में कोपायलट सपोर्ट रोल आउट कर दिया।

मर्लिन Merlin

Merlin Chrome browser extension : मर्लिन क्रोम ब्राउजर एक्सटेंशन है, जो मुत में जीपीटी-4 (GPT-4) एक्सेस मुहैया करवाता है। यहां प्रतिदिन 102 अनुरोध मिलते हैं। जीपीटी-4 (GPT-4) पर 30 अनुरोध खत्म करने होते हैं। हर दिन मुत में 3 प्रश्न पूछ सकते हैं। क्रोम एक्सटेंशन की मदद से जीमेल और एक्स पर ऑटो रिप्लाई भी तैयार कर सकते हैं।

हगिंग फेस Hugging face

यह ओपन-सोर्स मशीन लर्निंग और एआई डवलपमेंट वेबसाइट है। इसके जीपीटी-4 एक्सेस (GPT-4) मॉडल में नेचरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विजन और टैक्स्ट जनरेशन हित कई कामों के लिए हजारों मॉडल उपलब्ध हैं। मॉडल को ट्यून और कस्टमाइज कर सकते हैं।

पर्प्लेक्सिटी डॉट एआइ Perplexity.ai

पर्प्लेक्सिटी का मुत संस्करण विशेष रूप से यह नहीं बताता कि आप जीपीटी-4 (GPT-4) का इस्तेमाल कर रहे हैं, हालांकि इसके कोपायलट मोड को टॉगल करने से आपको जीपीटी-4 (GPT-4) तक सीमित पहुंच मिलती है। आप हर चार घंटे में पांच प्रश्न इस पर पूछ सकते हैं। इसका टूल उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो टर्बो-चार्ज सर्च एक्सपीरियंस चाहते हैं। -

आशीष खंडेलवाल