11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Aadhar Card Update: आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं? जानें स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका

Aadhar Card Mobile Number Change: अगर आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, तो यह आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड आपके लिए है। जानें कैसे मोबाइल नंबर अपडेट किया जाता है।

भारत

Rahul Yadav

Jun 28, 2025

Aadhar Card Mobile Number Change
Aadhar Card Mobile Number Change (Image: Patrika)

Aadhar Card Mobile Number Change: आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हमारे पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंक से लेकर सिम कार्ड, राशन से लेकर सरकारी योजनाओं तक, हर जगह आधार की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर बदल गया है या अब वह नंबर काम नहीं कर रहा तो इसे अपडेट करना बेहद जरूरी हो जाता है।

यहां हम आपको आसान और स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है आधार से जुड़ा सही मोबाइल नंबर?

आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) आता है जिसकी मदद से आप e-KYC, बैंकिंग, सब्सिडी और कई जरूरी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। गलत या पुराना नंबर जुड़ा होने पर OTP नहीं मिलेगा और आप इन सेवाओं से वंचित रह सकते हैं।

मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट क्यों नहीं कर सकते?

UIDAI ने सुरक्षा कारणों के चलते मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा बंद कर दी है। चूंकि मोबाइल नंबर बदलने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी होता है इसलिए आपको इसके लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाना होगा।

यह भी पढ़ें: अब ट्रायल रूम जेब में! Google Doppl App से खुद पर ट्राई करें कोई भी ड्रेस, जानें कैसे करता है काम?

आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं

‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं और ‘Book an Appointment’ पर क्लिक करें

अपने शहर/स्थान का चयन करें और ‘Proceed to Book Appointment’ चुनें

अपना मौजूदा मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें, फिर ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें

OTP डालकर वेरिफाई करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें

'Update Mobile Number' विकल्प चुनें

मिलने वाले स्लॉट में अपनी सुविधानुसार तारीख और समय चुनें

जानकारी की पुष्टि करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें

तय दिन और समय पर चुने गए आधार सेवा केंद्र जाएं

वहां बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया का नया फैमिली पोस्टपेड प्लान, Netflix Subscription, ट्रैवल बेनिफिट्स, 5G डेटा और ढेरों फायदे

क्या-क्या लेकर जाएं आधार केंद्र?

अपना आधार कार्ड (ऑरिजिनल कॉपी)

अपडेट किया जाने वाला नया मोबाइल नंबर

अपडेट होने में कितना समय लगेगा?

मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया में सामान्यतः 5 से 7 कार्यदिवस लग सकते हैं। आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने अपडेट की स्थिति भी चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Google Pay, PhonePe पर साइबर फ्रॉड करने से वालों से ‘कमाएं’ पैसा, अपनाएं ये तरीका