17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगस्त माह में Airtel को मिले Jio से 10 लाख ज्यादा यूजर्स, जानिए अन्य कंपनियों का हाल

TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, Airtel ने अगस्त महीने में 28.99 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े। जबकि रिलायंस जियो ने 18.64 लाख सब्सक्राइबर्स एड किए हैं।

2 min read
Google source verification

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) को अगस्त माह में रिलायंस जियो (Reliance Jio) से ज्यादा यूजर्स मिले। इसकी जानकारी टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अपनी नई रिपोर्ट में दी है। TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, Airtel ने अगस्त महीने में 28.99 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े। जबकि रिलायंस जियो ने 18.64 लाख सब्सक्राइबर्स एड किए हैं। इस तरह से एयरटेल ने अगस्त माह में जियो से करीब 10 लाख ज्यादा सब्सक्राइबर्स एड किए। वहीं Vi (VodafoneIdea) के अगस्त महीने में 12.28 लाख कस्टमर कम हुए हैं।

अगस्त में 37.44 लाख नए मोबाइल ग्राहक बने
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त माह में दूरसंचार कंपनियों ने 37.44 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े। ऐसे में देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़कर 114.7 करोड़ हो गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से हाल ही ताजा आंकड़ों के बारे में जानकारी दी गई। ट्राई ने रिपोर्ट में बताया कि देश में कुल फोन ग्राहकों (वायरलेस और वायरलाइन) की संख्या जुलाई माह में 116.4 करोड़ थी, जो अगस्त में बढ़कर 116.7 करोड़ हो गई।

यह भी पढ़ें—4G मोबाइल नेटवर्क स्पीड में vi नंबर 1 पर, जानें Jio का क्या हाल रहा

ग्रामीण इलाकों में 52.2 करोड़ मोबाइल यूजर्स
ट्राई के आंकाडों के अनुसार, जुलाई माह में मोबाइल यूजर्स की संख्या 114.4 करोड़ थी। अगस्त में इसमें 0.33 प्रतिशत का इजाफा हुआ और बढ़कर 114.7 करोड़ हो गई। वहीं अगर शहरी और ग्रामीण मोबाइल यूजर्स की बात करें तो अगस्त के अंत तक शहरी क्षेत्रों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 62.4 करोड़ और ग्रामीण इलाकों में 52.2 करोड़ थी।

यह भी पढ़ें—BSNL प्रीपेड प्लान: 365 रु में सालभर की वैलिडिटी, 2 जीबी डेटा रोज और अनलिमिटेड कॉलिंग

वोडफोन आइडिया के यूजर्स घटे
एक तरफ अगस्त में जहां एयरटेल और जियो के यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ। वहीं वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की संख्या घट गई। अगस्त के अंत तक वोडाफोन आइडिया के कनेक्शनों की संख्या 12.28 लाख घटकर 30.01 करोड़ रह गई। इसके अलावा एमटीएनएल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 6,081 की गिरावट आई। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के मोबाइल कनेक्शनों में 2.14 लाख का इजाफा हुआ।