
Qr code Scam
पिछले कुछ समय में डिजिटल लेने—देन बढ़ गया है। कोरोना काल में तो इसमें और ज्यादा इजाफा हुआ है। ज्यादातर लोग अब मोबाइल से डिजिटल पेमेंट करने लगे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में साइबर क्राइम की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं। साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के नए—नए तरीके अपना रहे हैं। अब इन क्रिमिनल्स ने QR कोड को अपना नया हथियार बना लिया है। बता दें अब कई लोग QR कोड स्कैन कर दुकानदार को पेमेंट करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इससे भी आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
बदल देते हैं QR कोड को
QR कोड के उपयोग में आपको सावधानी रखने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। दरअसल, QR कोड से पेमेंट करने वाले लोगों के साथ फ्रॉड की घटनाएं बढ़ रही है। कई लोग पेमेंट करने के लिए QR कोड का इस्तेमाल करते हैं और कई बार
फ्रॉडस्टर QR कोड को बदल देते है जिससे पेमेंट फ्रॉडस्टर के अकाउंट में चला जाता है।
QR कोड फिशिंग
QR कोड को बदलकर कोई दूसरा QR कोड डालने को QR कोड फिशिंग कहते है। QR कोड फिशिंग के अलग—अलग तरीके हो सकते हैं। कई बार क्रिमिनल्स लोगों को मैसेज या ई—मेल के जरिए QR कोड भेजते हैं। इसमें वे लोगों को लॉटरी लगने का लालच देते हैंं। इसमे वे लोगों को यूपीआई पिन देकर पैसे अपने बैंक अकाउंट में लेने को कहते हैं। जैसे ही उस QR कोड को स्कैन किया जाता है तो वह आपसे यूपीआई पिन मांगता है। यूजर को लगता है कि इससे पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे। लेकिन यूपीआई पिन देते ही यूजर के पैसे स्कैमर के अकाउंट में चले जाते हैं।
पेमेंट करते वक्त रखें ये सावधानियां
इस तरह के स्कैम या फ्रॉड से बचने के लिए जब भी आप QR कोड स्कैन कर पेमेंट करें तो सबसे पहले रिसीवर का नाम कन्फर्म जरूर करें। इसके अलावा अगर आपके पास मैसेज के जरिए या ई—मेल पर लॉटरी जीतने का झांसा देकर आपसे QR कोड स्कैन करने को कहे तो इससे बचें।
ऐप से स्कैन करें
एक बात का और ध्यान रखें कि जब भी आपको QR कोड से पेमेंट करना हो तो सीधे मोबाइल के कैमरे से कोड स्कैन करने की जगह ऐसे ऐप से करें जो QR कोड की डिटेल्स भी बताता हो। बैंक में हुए किसी गलत ट्रांजैक्शन पर तुरंत एक्शन लें। फ्रॉड का शिकार होने पर इसकी शिकायत साइबर सेल में करें।
Published on:
05 Feb 2021 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
