15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

QR कोड स्कैन कर पेमेंट करते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैंं फ्रॉड का शिकार

साइबर क्रिमिनल्स ने QR कोड को अपना नया हथियार बना लिया है। QR कोड के उपयोग में आपको सावधानी रखने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification
QR code Scam

Qr code Scam

पिछले कुछ समय में डिजिटल लेने—देन बढ़ गया है। कोरोना काल में तो इसमें और ज्यादा इजाफा हुआ है। ज्यादातर लोग अब मोबाइल से डिजिटल पेमेंट करने लगे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में साइबर क्राइम की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं। साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के नए—नए तरीके अपना रहे हैं। अब इन क्रिमिनल्स ने QR कोड को अपना नया हथियार बना लिया है। बता दें अब कई लोग QR कोड स्कैन कर दुकानदार को पेमेंट करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इससे भी आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।

बदल देते हैं QR कोड को
QR कोड के उपयोग में आपको सावधानी रखने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। दरअसल, QR कोड से पेमेंट करने वाले लोगों के साथ फ्रॉड की घटनाएं बढ़ रही है। कई लोग पेमेंट करने के लिए QR कोड का इस्तेमाल करते हैं और कई बार
फ्रॉडस्टर QR कोड को बदल देते है जिससे पेमेंट फ्रॉडस्टर के अकाउंट में चला जाता है।

QR कोड फिशिंग
QR कोड को बदलकर कोई दूसरा QR कोड डालने को QR कोड फिशिंग कहते है। QR कोड फिशिंग के अलग—अलग तरीके हो सकते हैं। कई बार क्रिमिनल्स लोगों को मैसेज या ई—मेल के जरिए QR कोड भेजते हैं। इसमें वे लोगों को लॉटरी लगने का लालच देते हैंं। इसमे वे लोगों को यूपीआई पिन देकर पैसे अपने बैंक अकाउंट में लेने को कहते हैं। जैसे ही उस QR कोड को स्कैन किया जाता है तो वह आपसे यूपीआई पिन मांगता है। यूजर को लगता है कि इससे पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे। लेकिन यूपीआई पिन देते ही यूजर के पैसे स्कैमर के अकाउंट में चले जाते हैं।

यह भी पढ़ें—26 लाख Airtel यूजर्स के डेटा लीक के पीछे पाकिस्तानी हैकर्स का हाथ, ISIS से है कनेक्शन

पेमेंट करते वक्त रखें ये सावधानियां
इस तरह के स्कैम या फ्रॉड से बचने के लिए जब भी आप QR कोड स्कैन कर पेमेंट करें तो सबसे पहले रिसीवर का नाम कन्फर्म जरूर करें। इसके अलावा अगर आपके पास मैसेज के जरिए या ई—मेल पर लॉटरी जीतने का झांसा देकर आपसे QR कोड स्कैन करने को कहे तो इससे बचें।

यह भी पढ़ें—करोड़ों Facebook यूजर्स का डाटा खतरे में, हैकर्स ने Telegram को बनाया हथियार, जानिए कैसे

ऐप से स्कैन करें
एक बात का और ध्यान रखें कि जब भी आपको QR कोड से पेमेंट करना हो तो सीधे मोबाइल के कैमरे से कोड स्कैन करने की जगह ऐसे ऐप से करें जो QR कोड की डिटेल्स भी बताता हो। बैंक में हुए किसी गलत ट्रांजैक्शन पर तुरंत एक्शन लें। फ्रॉड का शिकार होने पर इसकी शिकायत साइबर सेल में करें।