scriptAndroid 16 Features: गूगल का नया अपडेट, नोटिफिकेशन से लेकर सिक्योरिटी तक सब कुछ हुआ स्मार्ट | Android 16 Features and Supported Devices Smarter UI Stronger Security | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Android 16 Features: गूगल का नया अपडेट, नोटिफिकेशन से लेकर सिक्योरिटी तक सब कुछ हुआ स्मार्ट

Android 16 Features and Supported Devices: गूगल ने एंड्राइड 16 लॉन्च कर दिया है, जिसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन, बेहतर सिक्योरिटी और स्मार्ट UI जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं। जानिए इस अपडेट के टॉप फीचर्स और किन डिवाइसेज में मिलेगा Android 16 का सपोर्ट।

भारतJun 11, 2025 / 05:33 pm

Rahul Yadav

latest android version features, android 16 update, android 16 download, android 16 beta, Google I/O 2025, android 16 supported devices

Android 16 Features and Supported Devices (Image Source: https://blog.google/)

Android 16 Features: गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन Android 16 ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। यह अपडेट कई मायनों में खास है क्योंकि इसमें न सिर्फ स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस बेहतर किया गया है, बल्कि सिक्योरिटी, नोटिफिकेशन और मल्टीटास्किंग जैसे पहलुओं पर भी गहराई से काम किया गया है।
यह नया वर्जन खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा जो बड़ी स्क्रीन वाले फोन या टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं। Android 16 को iOS 26 के ठीक बाद लॉन्च किया गया है।

Android 16 सबसे पहले किन डिवाइस पर मिलेगा? (Android 16 Supported Devices)

गूगल के मुताबिक, Android 16 बीटा वर्जन सबसे पहले Pixel 8 और उससे ऊपर के मॉडल्स के लिए उपलब्ध होगा। इन डिवाइसेज पर यूजर्स नए फीचर्स का अनुभव पहले कर सकेंगे। अन्य स्मार्टफोन ब्रांड्स को यह अपडेट धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा, जिसके लिए कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है।
Android 16 सपोर्टेड स्मार्टफोन्स की लिस्ट

सीरीजसपोर्टेड डिवाइस
पिक्सल 6 सीरीजपिक्सल 6, पिक्सल 6 प्रो, पिक्सल 6a
पिक्सल 7 सीरीजपिक्सल 7, पिक्सल 7 प्रो, पिक्सल 7a
पिक्सल 8 सीरीजपिक्सल 8, पिक्सल 8 प्रो, पिक्सल 8a
पिक्सल 9 सीरीजपिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो XL, पिक्सल 9 प्रो फोल्ड, पिक्सल 9a
अन्य डिवाइसपिक्सल फोल्ड, पिक्सल टैबलेट

Android 16 में क्या-क्या है नया? (Android 16 What’s New)

स्मार्ट नोटिफिकेशन सिस्टम

अब नोटिफिकेशन पहले से ज्यादा समझदारी से काम करेंगे। जरूरी अपडेट्स जैसे कि डिलीवरी स्टेटस या राइड की जानकारी आपको रियल टाइम में नोटिफिकेशन पैनल पर दिखेगी। नोटिफिकेशन को ऑटोमेटिकली ग्रुप किया जाएगा ताकि स्क्रीन पर अव्यवस्था न हो और जरूरी जानकारी एक नजर में दिखे।

बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स (Android 16 Security Features)

गूगल ने Android 16 में एक नया एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम शामिल किया है जो फिशिंग अटैक्स, खतरनाक ऐप्स और साइबर हमलों से बचाव करता है। यह सिस्टम यूजर के पर्सनल डेटा को रियल टाइम में स्कैन करता है और किसी भी खतरे की स्थिति में अलर्ट देता है।

डेस्कटॉप जैसा एक्सपीरियंस टैबलेट पर (Android 16 Desktop Mode)

Android 16 उन यूजर्स के लिए भी खास है जो टैबलेट पर काम करते हैं। नया डेस्कटॉप विंडो मोड एक साथ कई ऐप्स को ओपन और मैनेज करने की सुविधा देता है। इसके अलावा स्मार्ट टास्कबार और कीबोर्ड शॉर्टकट्स जैसे फीचर्स काम को और भी आसान बनाते हैं।

हियरिंग डिवाइस सपोर्ट (Android 16 Hearing Aid)

सुनने में परेशानी झेल रहे यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 16 में एक नया फीचर जोड़ा गया है। अब वे अपने हियरिंग डिवाइस के साथ फोन के माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके कॉल की आवाज को और भी स्पष्ट सुन सकेंगे।

सभी यूजर्स के लिए कब होगा रोलऑउट?

गूगल ने Android 16 का बीटा वर्जन तो लॉन्च कर दिया है, लेकिन बाकी ब्रांड्स के लिए यह धीरे-धीरे रोलआउट होगा। Samsung, Oppo, Vivo, OnePlus, Xiaomi और अन्य कंपनियों के फ्लैगशिप डिवाइस में यह अपडेट साल के अंत तक मिलने की उम्मीद है।

Hindi News / Technology / Android 16 Features: गूगल का नया अपडेट, नोटिफिकेशन से लेकर सिक्योरिटी तक सब कुछ हुआ स्मार्ट

ट्रेंडिंग वीडियो