
Honor 6X
चीन की प्रमुख तकनीकी कंपनी हुआवे ने अपने नवीनतम स्मार्टफोन Honor 6X के लिए एंड्रॉयड के ताजा नूगा 7.0 अपडेट के बीटा प्रोग्राम को जारी करने की घोषणा की है। अब इसके बाद Honor 6X के यूजर्स अपने फोन में एंड्रॉयड नूगा 7.0 का लुत्फ उठा सकते हैं। Honor USA द्वारा इस संबंध में ट्वीट कर बताया गया कि कंपनी फिलहाल ऐसे Honor 6X यूजर्स को खोज रही है जो बीटा फर्मवेयर की टेस्टिंग में दिलचस्पी रखते हों।
इस ट्वीट में लिखा है कि क्या अपने Honor 6X में EMUI 5.0 टेस्ट करने वाले पहले व्यक्ति बनना चाहते हैं? अभी बीटा टेस्टर के लिए साइन अप करें। अपने फोन की IMEI को हुआवे को ईमेल करें। फिलहाल Honor ने अमेरिका के यूजर्स के लिए यह बीटा प्रोग्राम शुरू किया है।
तो वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि Honor 6X के लिए कंपनी एंड्रॉयड नूगा 7.0 का फाइनल अपडेट 2017 की दूसरी तिमाही यानी जून तक जारी करेगी। Honor 6X के यूजर्स जो आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही अपने स्मार्टफोन में Honor की ताजा EMUI 5.0 और एंड्रॉयड नूगा 7.0 का मजा उठाना चाहते हैं, वे इसके बीटा टेस्टर के रूप में रजिस्टर करवाने के लिए हुआवे को अपने हैंडसेट की IMEI भेज सकते हैं।
हालांकि अमेरिका ही ऐसा पहला बाजार नहीं है जहां के लिए Honor 6X के लिए हुआवे ने एंड्रॉयड नूगा बीटा प्रोग्राम शुरू किया हो। इससे पहले एशिया और यूरोप में भी Honor 6X एंड्रॉयड 7.0 नूगा बीटा प्रोग्राम पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। गौरतलब है कि इस साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में देश में Honor 6X दो वैरिएंट्स में पेश किया गया था। इसका पहला वर्जन 3+32 जीबी रैम+स्टोरेज वाला जबकि दूसरा 4+64 जीबी का है।
अगर स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो मेटल बैक पैनल वाला ड्युअल सिम फोन ऑनर 6X किनारों पर घुमावदार है। इस फैबलेट में 5.5 इंच का फुलएचडी (1920X1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर किरिन 655 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन के इंटर्नल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें टी830-MP2 इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्युअल कैमरा सेटअप है, इसका प्राइमरी कैमरा 12 और 2 मेगापिक्सल के अलग-अलग कैमरे से लैस है। इसके साथ पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश फीचर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो वहीं इसका वजन 162 ग्राम है। 4G VoLTE से लैस यह फोन OTG और वाई-फाई ब्रिज जैसे फीचर्स से भी लैस है।
इसके बेसिक मॉडल की कीमत 12 हजार 999 रुपए जबकि टॉप मॉडल की 15 हजार 999 रुपए रखी गई है। हालांकि भारत में इसकी कीमत चीन में लॉन्च किए गए (999 चीनी युआन) फोन की तुलना में 3 हजार ज्यादा रखी गई है। इस फोन की प्रमुख खासियत इसका ड्युअल रीयर प्राइमरी कैमरा है जो कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरेें खींचने का मौका देता है।

Published on:
02 Mar 2017 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
