15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WhatsApp चलाना अब और होगा मजेदार, एनीमेशन फीचर अब आसानी से होगा मैनेज

हाल ही में WhatsApp में एनिमेटेड इमोजी पेश किए गए हैं। नए टॉगल की मदद से यूजर्स तय कर पाएंगे कि वे इमोजी को एनिमेटेड रूप में देखना चाहते हैं या स्थिर रूप में।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Apr 11, 2025

WhatsApp

WhatsApp

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश कर रहा है, जिससे यूजर्स को यह तय करने का विकल्प मिलेगा कि वे चैट में दिखाई देने वाले इमोजी, स्टिकर्स और GIF जैसे एनिमेटेड कंटेंट को देखना चाहते हैं या नहीं। इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट एनिमेशन को अपनी सुविधा के अनुसार कंट्रोल कर सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा सीमित बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर WhatsApp के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.25.1.10 में देखा गया है, जिसे Google Play Store पर जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- इन्वर्टर एसी लें या नॉन-इन्वर्टर? जानिए कौन देगा लंबा साथ और कम बिजली बिल

WhatsApp: कैसा होगा यह फीचर?

नए फीचर में ऐप की सेटिंग्स में एक अलग सेक्शन जोड़ा गया है, जिसमें यूजर्स को तीन अलग-अलग टॉगल दिखाई देंगे। जिसमें Emoji, Stickers और GIFs शामिल है। ये टॉगल यूजर को यह सुविधा देंगे कि वे किस एनिमेटेड कंटेंट को एक्टिव या इनएक्टिव रखना चाहते हैं।

WhatsApp New Feature: एनिमेटेड इमोजी हुआ है पेश


हाल ही में WhatsApp में एनिमेटेड इमोजी पेश किए गए हैं। नए टॉगल की मदद से यूजर्स तय कर पाएंगे कि वे इमोजी को एनिमेटेड रूप में देखना चाहते हैं या स्थिर रूप में। वहीं स्टिकर्स के लिए भी यूजर्स को कंट्रोल मिलेगा कि वे स्टिकर अपने आप चलते रहें या केवल टैप करने पर ही एनिमेट हो। उसके अलावा इस विकल्प से यूजर्स GIFs को ऑटो-प्ले होने से रोक सकते हैं। यदि यह ऑप्शन ऑन नहीं किया गया है, तो GIF तब तक स्थिर रहेगा जब तक यूजर उसे टैप नहीं करता।

ये भी पढ़ें-iPhone यूजर्स नया iOS अपडेट इंस्टॉल करने से बचें, सामने आ रहीं ये परेशानियां

WhatsApp: साधारण इंटरफेस पसंद करने वालों के लिए बढ़िया ऑप्शन


यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जो WhatsApp का एक साधारण इंटरफेस पसंद करते हैं। फिलहाल, यह सुविधा बीटा यूजर्स के लिए सीमित रूप से जारी की गई है, लेकिन आने वाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में उपलब्ध कराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Vivo V50e लॉन्च: स्लिम डिजाइन, 5600mAh बैटरी, 50MP फ्रंट कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, जानें कीमत