27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एप्पल के इस दिवाइस की बढ़ी डिमांड, जाने क्या है इसमें खास

विजनओएस के पहले डेवलपर बीटा में एप्पल विजन प्रो स्पैटियल कंप्यूटर के लिए एक फीचर शामिल किया गया है। 'ट्रैवल मोड' नामक यह फीचर विशेष रूप से यूजर्स के फ्लाइट एक्पीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Apple Pro Vision

Apple Pro Vision

Apple Pro Vision : विजनओएस के पहले डेवलपर बीटा में एप्पल विजन प्रो स्पैटियल कंप्यूटर के लिए एक फीचर शामिल किया गया है। 'ट्रैवल मोड' (Apple Pro Vision Travel Mode) नामक यह फीचर विशेष रूप से यूजर्स के फ्लाइट एक्पीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

मैक रूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैवल मोड एक बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए कंपनी का जवाब प्रतीत होता है, क्योंकि लिमिटिड स्पेस और स्पेशल एनवायर्नमेंटल कंडीशन वाले एयरोप्लेन का केबिन वर्जुअल रियलिटी (वीआर) डिवाइस के लिए मुश्किल हो सकता है।

विजनओएस के पहले डेवलपर वर्जन में कई टेक्स्ट स्ट्रिंग्स पाए गए, जो इस नए फीचर के ऑपरेशन के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। ये टेक्स्ट स्ट्रिंग्स इंटीकेट करती हैं कि यह फीचर हवाई जहाज के केबिन की विशिष्ट बाधाओं को फिट करने के लिए विजन प्रो की क्षमताओं को संशोधित करने के लिए बनाई गई थी।

रिपोर्ट में कहा गया है, चूंकि ट्रैवल मोड अभी भी बीटा में है, हम इसे आम जनता के लिए पेश करने से पहले इसमें और सुधार और संभावित रूप से अधिक सुविधाओं की उम्मीद करते हैं। टेक दिग्गज ने इस महीने की शुरूआत में विजन प्रो हेडसेट का अनावरण किया था। 3,499 डॉलर की कीमत पर, एप्पल विजन प्रो अगले साल की शुरूआत में उपलब्ध होगा, जिसकी शुरूआत अमेरिका से होगी।

--आईएएनएस