21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! अब बिना ब्याज EMI पर खरीदो महंगे स्मार्टफोन, ये कंपनी लेकर आई अब तक का सबसे शानदार ऑफर

ऐसस का स्मार्टफोन खरीदने पर होम क्रेडिट ग्राहकों को 6/7 ईएमआई में कीमत चुकाने का मौका देगी। जाहिर है यह रणनीतिक कदम इसलिए उठाया गया है ताकि ग्राहक आसानी से ऐसस स्मार्टफोन खरीद सकें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

May 10, 2017

अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन फिलहाल पूरे पैसे नहीं हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। अब आप बिना ब्याज वाली ईएमआई पर फोन खरीद सकते हैं।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐसस (ASUS) ने इसके लिए होम क्रेडिट के साथ समझौते की घोषणा की है। होम क्रेडिट भारत की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है, और इस समझौते के अंतर्गत यह ऐसस स्मार्टफोन खरीदने पर बिना ब्याज वाली ईएमआई चुकाने का विकल्प देगी।

ऐसस का स्मार्टफोन खरीदने पर होम क्रेडिट ग्राहकों को 6/7 ईएमआई में कीमत चुकाने का मौका देगी। जाहिर है यह रणनीतिक कदम इसलिए उठाया गया है ताकि ग्राहक आसानी से ऐसस स्मार्टफोन खरीद सकें।

यह ईएमआई स्कीम ज़ेनफोन 3 मैक्स 5.2, ज़ेनफोन 3 मैक्स 5.5, ज़ेनफोन 3स् मैक्स, ज़ेनफोन 3 5.2 और ज़ेनफोन 3 5.5 पर उपलब्ध है और इसके जरिये ग्राहक आसान फाइनेंस के विकल्प द्वारा इन्हें खरीद सकेंगे।

हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि ग्राहकों को इन स्मार्टफोनों को ईएमआई पर खरीदने के लिए ऐसस के एक्सक्लूसिव आउटलेट्स पर जाना होगा।

ये भी पढ़ें

image