Bihar Bhumi land record 2025: किन जानकारियों की आवश्यकता होगी?
ऑनलाइन जमीन चेक करने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक जानकारी आपके पास उपलब्ध होनी चाहिए।खाता नंबर
खेसरा नंबर
मौजा (गांव) का नाम
जिला और अंचल का विवरण
Bihar Jamin Online Kaise Check Kare 2025: स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इंटरनेट ब्राउज़र खोलें। आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर क्लिक करें।वेबसाइट के होमपेज पर “जमाबंदी पंजी देखें” (View Jamabandi Register) के विकल्प को चुनें।
अब आपके सामने “पंजी-II रिपोर्ट” वाला फॉर्म खुलेगा।
ड्रॉपडाउन विकल्प से अपना जिला और अंचल (प्रखंड) चुनें और “Proceed” पर क्लिक करें।
इसके बाद हल्का और मौजा (गांव) का चयन करें।
ज़मीन की जानकारी देखने के लिए विकल्प चुनें – जैसे कि रैयत का नाम, खाता नंबर या खेसरा नंबर।
चयन के अनुसार जानकारी दर्ज करें, कैप्चा कोड भरें और “Search” पर क्लिक करें।
आपके सामने जमीन से संबंधित पूरी जानकारी खुल जाएगी, जैसे कि खाता संख्या, खेसरा नंबर, क्षेत्रफल, और मालिक का नाम।
जानकारी देखने के बाद “View” पर क्लिक करें।
डिटेल देखने के बाद आप इसे डाउनलोड या सेव भी कर सकते हैं।
यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है।