16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लैकबेरी ने लॅान्च किया अपना दूसरा एंड्रॅायड स्मार्टफोन, जानें कीमत

यह एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो पर चलेगा, लेकिन इसमें ब्लैकबैरी के कई प्री लोडेड एप्स मिलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

ब्लैकबेरी ने अपना दूसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK50 पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सेक्योर स्मार्टफोन है। इससे पहले भी कंपनी Prev1 लॉन्च के वक्त ऐसा दावा किया था। इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन मिड रेंज स्मार्टफोन जैसे ही हैं। अमेरिका में इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी कीमत 20104 रुपए है।

हमने पिछली कई रिपोर्ट्स में आपको बताया था कि ब्लैकबेरी इस साल के आखिर तक दो मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेश करेगी। एक हो गया है और उम्मीद की जा सकती है कुछ महीनों में दूसरे स्मार्टफोन का भी ऐलान होगा।

DTEK50 एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो पर चलेगा, लेकिन इसमें ब्लैकबैरी के कई प्री लोडेड एप्स मिलेंगे। इनमें सबसे पॉपुलर ब्लैकबेरी हब, DTEK, पासवर्ड कीपर, बीबीएम और ब्लैकबेरी कैलेंडर शामिल हैं। DTEK50 के फीचर्स 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे २ञ्जक्च तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें फ्लैश दिया गया है साथ ही बेहतर क्वालिटी के लिए फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसका सॉफ्टवेयर केमोबेश Prev1 जैसा ही है और इसकी बैट्री 2690 mAh की है।

कंपनी ने इसकी सिक्योरिटी के बारे में बताते हुए कहा है कि इसमे दिया गया DTEK एप यूजर्स को सिक्योरिटी के बारे में बताएगा। स्मार्टफोन में किसी तरह का खतरा या मैलवेयर होने पर यह उसे ठीक भी करेगा। कंपनी के मुताबिक इसने एंड्रॉयड को BB10 पर डेवलप किया है और इसे ज्यादा सिक्योर बनाया है। इसके अलावा इसमे लगातार सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे ताकि यह किसी भी वायरस और मैलवेयर से सिक्योर रहे।