scriptBSNL ने अपने 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, जानिए डिटेल्स | BSNL 2399 Rupees Prepaid Plan Validity Changed | Patrika News

BSNL ने अपने 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, जानिए डिटेल्स

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2021 12:11:24 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल ने हाल ही में अपने 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में एक बदलाव किया है। यह बदलाव इस प्लान की वैलिडिटी से जुड़ा हुआ है।

imgonline-com-ua-convertgusfxwd4hqcd.jpg

BSNL 2399 Prepaid Plan Validity Changed

नई दिल्ली। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भारत में सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है। पिछले 21 साल से बीएसएनएल भारत में अपनी सेवाएं दे रहा है। यह भारत सरकार के अधिकृत आने वाली कंपनी है। आज के इस काॅम्पीटिशन के दौर में अक्सर ही टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों के लिए नए प्लान लाती रहती हैं। साथ ही कंपनियां कई बार पुराने प्लान्स में भी बदलाव कर देती हैं। हाल ही में बीएसएनएल ने अपने एक प्रीपेड प्लान में एक बदलाव किया है।
क्या है यह बदलाव?

बीएसएनएल ने अपने 2399 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में बदलाव किया है। पहले इस प्लान में 600 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। बाद में बीएसएनएल ने यह कम करके 437 दिनों की कर दी थी। अब इसे और कम करके 425 दिनों का कर दिया गया है।
BSNL के इस सस्ते प्लान ने की धमाकेदारी वापसी
यह भी पढ़े – BSNL Recharge Plans: बीएसएनएल ने 14 प्रीपेड प्लान्स का बेस टैरिफ बदला, जानिए डिटेल्स

2399 रुपये वाले प्लान के ऑफर्स

आइए एक नज़र डालते है बीएसएनएल (bsnl L) के 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के ऑफर्स पर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो