29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4000 रुपए में मिल रहा आईफोन 6 और 6 एस, जानिए पूरी सच्चाई

Goophone ने हूबहू आईफोन 6एस और 6एस प्लस जैसे दिखने वाले फोन तैयार किया है। आप इसकी साइट पर जाकर इस फोन को महज 4000 रुपये में खरीद सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

balram singh

Jun 30, 2016

iphone 6s

iphone 6s

बहुत से लोगों का iphone लेने का सपना रहता है पर उसकी कीमत की वजह से वे इसे नहीं ले पाते हैं पर अब आप iphone को सिर्फ 4000 रुपए में खरीद सकते हैं।

हैरानी की बात है ना पर अभी हम आपको इस बात की सच्चाई से रूबरू करवाते हैं। दरअसल, चीन की एक कंपनी Goophone ने हूबहू आईफोन 6एस और 6एस प्लस जैसे दिखने वाले फोन तैयार किया है। आप इसकी साइट पर जाकर इस फोन को महज 4000 रुपये में खरीद सकते हैं। Goophone कंपनी हर पॉपुलर स्मार्टफोन का क्लोन तैयार करने में माहिर है।

इतना ही नहीं चीन की यह कंपनी तो सैमसंग के स्मार्टफोन का क्लोन भी बनाकर बेचती है। सैमसंग गैलेक्सी एस7, एस6 आदि के क्लोन मौजूद हैं।

आईफोन के क्लोन से बचने के लिए हमेशा आपको सावधान रहने की जरुरत है। हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताएंगे, जिन्हें ध्यान में रखकर आप ऐसी समस्याओं से बच सकते हैं..

फोन खरीदने से पहले बटन की लोकेशन, स्क्रीन साइज, एपल का लोगो, ऑपरेटिंग सिस्टम, सीरियल नंबर, मोटाई और वजन, वेलकम स्क्रीन और वॉरंटी आदि को अच्छे से जांच लें।