
Grok Vs chatGTP की बातचीत को दर्शाती फोटो (प्रतीकात्मक)
Grok Vs ChatGPT: एलन मस्क का AI Grok भारत में धमाल मचाए हुए है। मसला सिर्फ एआई का नहीं है, बल्कि ग्रोक के जवाब (Grok Funny Reply) देने के तरीका का है। ये इंसानों की तरह गाली दे रहा है, कभी-कभी मजेदार लाइनें भी बोल रहा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो एक इंसान की तरह जवाब दे रहा है ग्रोक। हमने चैटजीपीटी से पूछा कि Grok ऐसे क्यों जवाब दे रहा है या Grok गाली क्यों दे रहा है, क्या चैटजीपीटी और ग्रोक दोस्त हैं, ग्रोक और चैटजीपीटी में से बढ़िया कौन है? इन सवालों के जवाब जो मिले हैं वो आपको हंसाने के लिए काफी हैं। चलिए, हम Grok Vs ChatGPT को लेकर ये बातचीत देखते हैं।
ChatGPT का जवाब- "अगर आप ग्रोक एआई की बात कर रहे हैं (जो एलन मस्क ने एक्सएआई विकसित किया है), तो ये एक उन्नत एआई चैटबॉट है जो ओपनएआई के चैटजीपीटी जैसा ही है। ये संवादात्मक एआई है जो तर्क, रचनात्मकता और हास्य को बढ़ाने की कोशिश करता है। ये एक्स (ट्विटर) और भी कुछ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।"
ग्रोक जो है संवादात्मक एआई है जो तर्क, रचनात्मकता और ह्यूमर के साथ यूजर्स को जवाब दे रहा है। यही बात एक्स यूजर्स को पसंद आ रही है। इससे बात करके लोगों को मशीनों से बात करने जैसी फील नहीं आ रही है।
ChatGPT का जवाब- "हां, अगर एआई दोस्तों का कॉन्सेप्ट मान लें, तो चैटजीपीटी और ग्रोक एआई दोस्त ही हैं! दोनों ही एक तरह से "सहकर्मी" हैं जो लोगों की मदद करने के लिए बने हैं। लेकिन एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी है, जैसे दो अलग-अलग सुपरहीरो जो अपनी अनूठी शक्तियों के साथ दुनिया को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।"
इस जवाब से ये पता चल गया कि चैटजीपीटी तो ग्रोक को अपना दोस्त, कलीग मान लिया है।
ChatGPT का जवाब- "ये तो पुरानी चाय बनाम कॉफी वाली डिबेट हो गई!
अगर सरल तुलना करें तो:
चैटजीपीटी - परिपक्व एआई, जिसकी सटीकता और विश्वसनीयता मजबूत है। कोड लिखना, लिखना और तार्किक तर्क में ज़बरदस्त है। OpenAI की विशेषज्ञता इसमें दिखती है।
ग्रोक - थोड़ा नुकीला और विनोदी एआई, जो एक्स (ट्विटर) से ज्यादा इंटीग्रेटेड है। एलोन मस्क की शैली का थोड़ा प्रभाव दिखता है - थोड़ा बोल्ड और व्यंग्यात्मक भी हो सकता है।
अगर आपको गहन ज्ञान और पेशेवर प्रतिक्रिया चाहिए तो चैटजीपीटी। अगर आपको थोड़ी मजाकिया और ट्विटर-शैली प्रतिक्रियाएं पसंद हैं तो ग्रोक।"
क्यों कैसा लगा आपको चैटजीपीटी का जवाब। असल में अब तो ये भी ग्रोक की तरह मजेदार तरीके से बात करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, काफी हद तक सटीक और संतुलित जवाब देने की कोशिश की है।
Published on:
17 Mar 2025 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
