
Namotel Acche Din
नई दिल्ली। कुछ महीने पहले 251 स्मार्टफोन पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहा। इसके बाद 888 रुपए का स्मार्टफोन 'Docoss X1' खबरों में बना रह। अब एक और कंपनी ने 99 रुपए का स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी नमोटेल ने 'अच्छे दिन' नाम से स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है। यह ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। इसके लिए कैश ऑन डिलिवरी का भी ऑप्शन होगा।
How to Book Online Namotel Mobile
- इस फोन को खरीदने के इच्छुक कंपनी की वेबसाइट namotel.com पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- इस फोन को खरीदने में एक पेच है। पहले आपको bemybanker.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
-वहां से मिले यूजर आईडी और पासवर्ड को namotel.com पर यूज करके ही फोन खरीदा जा सकेगा।
- बताया गया कि इसके लिए एक बार 199 रुपए की पेमेंट करनी होगी और लाइफटाइम मेंबरशिप मिल जाएगी।
- नमोटेल अच्छे दिन के लिए 17 मई से 25 मई तक बुकिंग होगी।
- कंपनी की वेबसाइट नमोटेल डॉट कॉम पर बताया गया है कि फोन की कीमतें 2999 रुपए से घटाकर 99 रुपये की गई है।
- यह फोन कैश ऑन डिलिवरी पर मिलेगा। साथ ही सामान्य डिलिवरी चार्ज भी लिया जाएगा।
जानिए खूबियां
- 3जी नेटवर्क वाले इस फोन में 4 इंच का डिसप्ले है।
- एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 1.3 गीगा हट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है।
- इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
- फोन का बैक कैमरा 2 मेगापिक्सल और फ्रंड कैमरा वीजीए है।
- स्मार्टफोन की बुकिंग 17 मई से 25 मई के बीच शुरू होगी।
- 2016 में शुरू हुई है कंपनी वेबसाइट के मुताबिक बेंगलुरू में हेडक्वाटर वाली ये कंपनी इसी साल शुरू हुई है।
- स्मार्टफोन बनाने वाली इस कंपनी की चेकआउट टेक्नोलॉजी पेरेंट कंपनी है।
Published on:
18 May 2016 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
मोबाइल नेटवर्क नहीं तो भी होगी बात… टेक्नो ला रहा है ऑफलाइन कॉलिंग स्मार्टफोन, 8,000 से कम होगी कीमत

