
देश में करोड़ों की संख्या में मौजूद इंटरनेट यूज़र्स को आकर्षक ऑफर्स देकर कई कंपनियों के लुभावने ऑफर्स देने का सिलसिला चला हुआ है। इस सेक्टर में जारी ज़बरदस्त प्रतिस्पर्धा के माहौल के बीच अब चीन की कंपनी अलीबाबा अब तक का धमाकेदार ऑफर लेकर आ रही है।
बताया जा रहा है कि अलीबाबा जल्द ही भारत में फ्री इंटरनेट का नया कंसेप्ट लेकर उतरने की तैयारियों पर काम कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अलिबाबा भारत में फ्री इंटरनेट सर्विस देने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर्स और वाइ-फाइ देने वाली कंपनियों के साथ बात कर रही है। कंपनी सूत्रों की माने तो फिलहाल उन जगहों पर वाई-फाई के ज़रिये फ्री इंटरनेट सेवा देने पर काम किया जा रहा है जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी में परेशानी आती है।
अलीबाबा ओवरसीज मोबाइल के बिजनेस हेड जैक हुआंग के मुताबिक़, '' हम निश्चित रूप से सेवा प्रदाताओं और वाइ-फाइ प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर काम करने के अवसर तालाश रहें हैं, जिससे हम लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और कम लागत में डाटा मुहैया करा पाएं। हमारी कोशिश ये भी है कि हम देश में फ्री वाइ-फाइ सेवा दें सकें।''
हुआंग ने कहा, '' भारत में कनेक्टिविटी की परेशानी सभी राज्यों में नहीं है, इसलिए जिन राज्यों में कनेक्टिविटी की परेशानी ज्यादा है, हम उन राज्यों पर अपना ध्यान कोन्द्रित करेंगे।ज्ज्
Published on:
09 Feb 2017 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
