22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइविंग टेस्ट में कार नहीं सड़क चलेगी, सीआरआरआई के वैज्ञानिकों ने बनाया कार सिम्युलेटर

अगली बार जब आप ड्राइविंग टेस्ट देने जाएं तो हो सकता है कि आपके सामने स्क्रीन पर सड़क चल रही हो और आप स्थिर कार में बैठकर टेस्ट दे रहे हों।

2 min read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Nov 22, 2016

अगली बार जब आप ड्राइविंग टेस्ट देने जाएं तो हो सकता है कि आपके सामने स्क्रीन पर सड़क चल रही हो और आप स्थिर कार में बैठकर टेस्ट दे रहे हों। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) के वैज्ञानिकों ने एक अनूठा कार सिम्युलेटर बनाया है।

इसमें चालक को लगेगा कि वह सड़क पर कार चला रहा है, लेकिन वास्तव में कार स्थिर होगी। परियोजना पर काम करने वाली संस्थान की वैज्ञानिक डॉ. कामिनी गुप्ता ने बताया कि परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है। अगले साल फरवरी तक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण होने की उम्मीद है।

2012 में शुरू हुआ था प्रोजेक्ट

यह सिम्युलेटर तैयार करने में सीआरआरआई ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर) की अन्य प्रयोगशालाओं नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरी तथा सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट ऑर्गेनाइजेशन का भी सहयोग लिया है। परियोजना पर काम 2012 में शुरू किया था।

साइकोमोटर टेस्ट भी

डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस सिम्युलेटर से ड्राइविंग टेस्ट के साथ ही साइकोमोटर टेस्ट भी किया जा सकेगा, जिसके लिए टेस्ट के दौरान ही चालक का प्रतिक्रिया समय, गति और दूरी को पहचानने की उसकी क्षमता, दबाव झेलने की क्षमता, सिग्नलों तथा नियमों के बारे में जानकारी तथा कलर ब्लाइंडनेस के आंकड़े एकत्र किए जाते हैं।

होंगे पांच विकल्प

सिम्यूलेटर पर पांच तरह की सड़कों के विकल्प होंगे। टेस्ट लेने वाला या सिखाने वाला इंस्ट्रक्टर एक्सप्रेस वे, राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग और ग्रामीण सड़कों के साथ आरटीओ ट्रायल में से कोई एक विकल्प चुन सकता है।

ऐसे होगा टेस्ट

यह सिम्यूलेटर एक कार तथा उसके सामने लगे बड़े स्क्रीन से पूरा होता है। कार के गियर, क्लच, ब्रेक, एक्स्लेरेटर तथा सभी लाइटें एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्क्रीन से जुड़ी होती है। एक्स्लेरेटर ज्यादा देने पर स्क्रीन पर चल रही सड़क पर चालक की गति बढ़ जाती है, जबकि ब्रेक लगाने पर उसे उसी प्रकार कार के धीमी होने तथा रुकने का एहसास होता है जैसा वास्तविक सड़क पर होता है।

ये भी पढ़ें

image