टेक्नोलॉजी

गूगल पर सर्च किया नंबर…और मिनटों में खाते से उड़ गए पैसे, क्या आप भी कर रहे हैं यही गलती?

गूगल पर हेल्पलाइन नंबर सर्च करने से पहले सावधान रहें! साइबर अपराधी फर्जी नंबरों से लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। जानिए जरूरी Cyber Safety Tips और बचें ऑनलाइन Cyber Crime से।

2 min read
Jun 17, 2025
CM सचिवालय के नाम पर वसूली की कोशिश (Image: FreePik)

Cyber Safety Tips: आज के डिजिटल युग में जहां हर समस्या का हल गूगल पर ढूंढा जा रहा है। वहीं यही आदत अब लोगों के लिए खतरा बनती जा रही है। गूगल सर्च पर आंख मूंदकर भरोसा करना अब भारी पड़ सकता है क्योंकि साइबर अपराधी इसे अपना सबसे बड़ा हथियार बना चुके हैं। गूगल सर्च रिजल्ट्स में फर्जी हेल्पलाइन नंबर डालकर ठग आम लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

जयपुर साइबर क्राइमएसपी शांतनु कुमार के अनुसार, ठग गूगल के एल्गोरिथ्म का दुरुपयोग कर बैंकों, होटलों और अन्य कंपनियों के नाम से नकली हेल्पलाइन नंबर टॉप पर लिस्ट करवा रहे हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इन नंबरों पर कॉल करता है, वे खुद को संबंधित कंपनी का प्रतिनिधि बताकर बात शुरू करते हैं और फिर फर्जी सेवाओं के बहाने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवाने या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं।

डिवाइस पर मिल जाता है पूरा कंट्रोल

एक बार व्यक्ति उनकी बातों में आकर ऐप डाउनलोड कर लेता है या लिंक पर क्लिक करता है तो ठगों को उसके फोन या कंप्यूटर का लगभग पूरा कंट्रोल मिल जाता है। इसके बाद वे बैंकिंग ऐप्स, फोटो, डाक्यूमेंट्स और निजी डेटा तक पहुंच जाते हैं। कई मामलों में ठग सीधे खाते से पैसे निकाल लेते हैं या संवेदनशील जानकारी के आधार पर ब्लैकमेलिंग भी करते हैं।

साइबर ठगों से ऐसे करें बचाव, जरूरी Cyber Safety Tips

गूगल सर्च पर दिखे किसी भी नंबर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।

हमेशा बैंक, होटल या किसी भी सेवा का हेल्पलाइन नंबर केवल उनकी आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से ही लें।

थर्ड पार्टी वेबसाइट्स या फर्जी पोर्टल्स से बचें, जो खुद को असली बताकर ठगते हैं।

अगर कोई अजनबी ऐप डाउनलोड करने या किसी लिंक पर क्लिक करने को कहे, तो सतर्क रहें और मना कर दें।

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एंटीवायरस और सिक्योरिटी ऐप्स का इस्तेमाल करें।

अपने फोन में अनजान ऐप्स को इंस्टॉल करने से बचें, और प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।

अगर फंस जाएं तो क्या करें?

यदि आप साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत नजदीकी साइबर थाने में शिकायत दर्ज करें या भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर जाकर रिपोर्ट करें। जितनी जल्दी आप कार्रवाई करेंगे आपके पैसे और डेटा को सुरक्षित रखने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

सावधानी ही सुरक्षा है!

डिजिटल दुनिया में सुविधा के साथ-साथ खतरे भी बढ़ गए हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम टेक्नोलॉजी का उपयोग सोच-समझकर करें और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। एक छोटी सी गलती बड़े साइबर ठगी में बदल सकती है।
इसलिए हमेशा सतर्क रहें जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें।

Also Read
View All

अगली खबर