WhatsApp Update: लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में जल्द ही कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी ने हाल ही में तीन नए फीचर्स की घोषणा की है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बदलने वाले हैं। हालांकि इन बदलावों का असर सिर्फ 'अपडेट्स' टैब में देखने को मिलेगा, पर्सनल चैट पूरी तरह पहले की तरह सुरक्षित और विज्ञापन-मुक्त रहेंगी। चलिए समझते हैं इस नए अपडेट के बारे में।
अब जब आप अपने दोस्तों या चैनल्स के स्टेटस देखेंगे तो बीच में विज्ञापन (Ads) भी नजर आ सकते हैं। ये विज्ञापन पर्सनलाइज्ड होंगे यानि आपकी पसंद और इंटरेस्ट के अनुसार दिखाई देंगे। इसका मकसद है कि यूजर्स को ऐसे बिजनेस तक पहुंचने में मदद मिले जो उनके लिए उपयोगी हो सकते हैं। हालांकि कुछ यूजर्स को इससे इंटरफेस में रुकावट महसूस हो सकती है।
अब WhatsApp पर भी आप पसंदीदा चैनल्स को सब्सक्राइब कर पाएंगे। जैसे यूट्यूब पर कुछ कंटेंट फ्री होता है और कुछ प्रीमियम वैसे ही यहां भी कुछ अपडेट्स सभी को मिलेंगे, लेकिन एक्सक्लूसिव कंटेंट सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए होगा। यूजर्स हर महीने एक तय फीस देकर चैनल सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
WhatsApp अब चैनल एडमिन्स को अपने चैनल को प्रमोट (Promote) करने का मौका देगा। इससे कम रीच वाले चैनल्स भी ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे। हालांकि इस प्रमोशन के लिए कितना खर्च करना होगा। इसकी डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है। ये फीचर खासतौर पर बिजनेस और कम्युनिटी चैनल्स के लिए फायदेमंद रहेगा।
इन बदलावों के बाद कई यूजर्स को यह चिंता हो सकती है कि कहीं पर्सनल चैट्स पर इसका असर तो नहीं पड़ेगा। इस पर वॉट्सऐप ने साफ किया है कि चैट्स और कॉल्स पहले की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी। यानि आपकी बातचीत पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित है। नया बदलाव केवल 'Updates' टैब और चैनल्स पर लागू होगा न कि आपके चैट सेक्शन पर।
Published on:
16 Jun 2025 11:14 pm