20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर फ्रॉड के 1.70 लाख रुपए पीडि़तों को रिफंड करवाए

साइबर फ्रॉड के दो प्रकरणों में नागौर साइबर फ्रॉड रेस्पॉन्स टीम की प्रभावी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Cyber ​​Crime

साइबर क्राइम (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

नागौर. नागौर पुलिस की साइबर फ्रॉड रेस्पॉन्स टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड के दो प्रकरणों में पीडि़तों को 1.70 लाख से अधिक राशि रिफंड करवाई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात महिला फ्रॉडस्टर ने बिना जानकारी के पीडि़त के मोबाइल में फर्जी लिंक के जरिए फर्जी एप्लीकेशन भेजकर उसका मोबाइल हैक करते हुए एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल 1,51,518 रुपए की एवं दूसरे मामले में पीडि़त के एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 35,708 रुपए की ठगी कर ली। समय पर जानकारी मिलने पर साइबर फ्रॉड रेस्पॉन्स टीम ने दोनों पीडि़तों की राशि को वापस उनके बैंक खातों में रिफंड करवाया। एसपी नारायण टोगस की ओर से साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए दिए गए निर्देशों की पालना में साइबर फ्रॉड रेस्पॉन्स टीम ने पांच दिन पहले भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को राशि रिफंड करवाई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांचला निवासी भंवरलाल के मोबाइल पर अज्ञात फ्रॉडस्टर ने फर्जी लिंक के जरिए फर्जी एप्लीकेशन भेजकर उसका मोबाइल हैक करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी कर प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल एक लाख, 52 हजार, 516 रुपए का फ्रॉड कर लिया। इसके बाद भंवरलाल ने हैल्पलाइन 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई, जिस पर जिले की साइबर फ्रॉड रेस्पॉन्स सैल में कार्यरत कांस्टेबल प्रहलाद बसवाणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित के बैंक, पेमेंट गेट-वे के मार्फत किए गए ऑर्डर तुरंत रद्द करवाकर सम्पूर्ण राशि पीडि़त के खाते में रिफंड करवाई। इसी प्रकार एक अन्य मामले में परिवादी जोधपुर हाल मेड़ता सिटी निवासी मोहित शर्मा के मोबाइल को हैक करते हुए ओटीपी प्राप्त कर उसके क्रेडिट कार्ड से कुल 35,708 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली। मोहित की शिकायत पर कांस्टेबल बसवाणा ने संबंधित पेमेंट गेट-वे से सम्पर्क कर फ्रॉड की हुई राशि में से 18,103 रुपए वापस परिवादी के खाते में रिफंड करवाए। इसी प्रकार एक अन्य मामले में डेगाना निवासी परिवादी राजू की ओर से किसी गलत खाते में लेनदेन करने पर लाभार्थी बैंक खाते में सम्पूर्ण राशि हॉल्ड करवाकर लाभार्थी खाता धारक से आपसी समझाइश करते हुए राशि वापस राजू के खाते में रिफंड करवाई।

टिड्डी कार्यालय से एसी के पंखे चुराए

नागौर. शहर के बासनी रोड पर टिड्डी सह एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र कार्यालय में लगे एसी के पंखे व अन्य सामान चुराने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया। केन्द्र के सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी मनीराम बेड़ा ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि गत 2 जून की रात को एक एसी का एग्जॉस्ट फैन चोरी हो गया है व दूसरे एसी एग्जॉस्ट फैन को भी खोलने की कोशिश की गई। चोरों ने उसकी सभी केबल्स व पाइप काट दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।