15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई खोज: अब आपके लैपटॉप को हीटिंग से बचाएगा यह देसी जुगाड़

जयपुर। लैपटॉप पर देर तक काम करते रहने पर उसके बेहद गर्म हो जाने की समस्या से क्या आप भी परेशान हैं? लैपटॉप हो या फिर फोन, हीटिंग प्रॉब्लम एक ऐसी समस्या है जिससे लगभग हर यूजर परेशान है।  लैपटॉप की इस हीटिंग प्रॉब्लम को सुलझाने के लिए आपको किसी सर्विस सेंटर पर जाने की […]

2 min read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Jul 13, 2016

जयपुर। लैपटॉप पर देर तक काम करते रहने पर उसके बेहद गर्म हो जाने की समस्या से क्या आप भी परेशान हैं? लैपटॉप हो या फिर फोन, हीटिंग प्रॉब्लम एक ऐसी समस्या है जिससे लगभग हर यूजर परेशान है।

लैपटॉप की इस हीटिंग प्रॉब्लम को सुलझाने के लिए आपको किसी सर्विस सेंटर पर जाने की या नया लैपटॉप खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। बल्कि एक छोटा-सा जुगाड़ कर आप यह समस्या घर पर ही सुलझा सकते हैं?

जापान के एक व्यक्ति ने लैपटॉप की इस हीटिंग प्रॉब्लम को सुलझाने के लिए साइंस की मदद से एक जुगाड़ निकाल लिया है। जापानी म्यूजिशन अकिनूरी सुजुकी ने लैपटॉप पर काम करते हुए उसके ऊपर कॉपर कॉइन (तांबे के सिक्कों) रखने से उसके गर्म न होने की बात कही है। विज्ञान के थर्मोडायनेमिक्स की मदद से नुस्खा काफी सही भी बैठ रहा है।

तांबे का किया इस्तेमाल

ये सिक्के मूल रूप से कॉपर के बने हुए थे। सुजुकी ने तांबे का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि एलिम्युनियम या प्लास्टिक की तुलना में तांबे गर्मी को कहीं ज्यादा रोक पाता है। जबकि ज्यादातर लैपटॉप एलिम्युनियम और प्लास्टिक का ही इस्तेमाल करते हैं।

सुजुकी ने फिजिक्स के थर्मोडायनेमिक्स के सिद्धांत का ही इस्तेमाल किया है। इसमें हीट और एनर्जी के रूपों पर स्टडी करते हैं।

अध्ययन तो किया पर फायदा नहीं

हीटिंग की प्रॉब्लम लगभग हर कंपनी के लैपटॉप में आ रही थी। इसी को देखते हुए 2012 में जापान की एक वेबसाइट ने मैकबुल प्रॉ के गर्म होने पर एक अध्ययन किया। कंपनी ने इसका कारण जानने के लिए थार्मोडायनेमिक स्केनिंग तो की लेकिन लिए कोई उपाय नहीं बताया। इसी अध्ययन से प्रेरणा ले सुजुकी ने 10 येन के सिक्के अपने लैप्टॉप के ऊपर रखकर काम करना शुरू किया।

व्हाॅट्सएप-इंस्टाग्राम को पछाड़ इस मोबाइल गेम ने तोड़े सारे रिकाॅर्ड, जानिए कब आने वाला है भारत में?