
ब्रॉडबैंड कंपनी Excitel ने यूजर्स के लिए एक ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत यूजर्स 50 रुपए एक्स्ट्रा देकर दोगुनी इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं। हालांकि Excitel का यह ऑफर सालाना पैकेज पर ही उपलब्ध है। कंपनी के अन्य पैकेज पर यह ऑफर नहीं मिलेगा। बता दें कि Excitel अपने यूजर्स को 100Mbps, 200Mbps और 300Mbps स्पीड वाले प्लान ऑफर कर रही है। बता दें कि फिलहाल Excitel दिल्ली-NCR सहित देश के 17 शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध करा रही है।
100 Mbps स्पीड वाले प्लान
Excitel की 100 Mbps स्पीड में 6 प्लान हैं। इन 6 प्लान में यूजर्स को 100Mbps की इंटरनेट स्पीड दी जाती है। इसके एक महीने वाले प्लान की कीमत 699 रुपए है। वहीं अगर यूजर तीन महीने वाला प्लान लेत हैं तो उन्हें 565 रुपए प्रति महीना देना होता है। चार महीने वाले प्लान के लिए 508 रुपए प्रति माह और 6 महीने वाले प्लान के 490 रुपए प्रति माह का भुगतान करना होता है।
ऐसे पा सकते हैं दोगुनी इंटरनेट स्पीड
अगर यूजर इस स्पीड में 9 महीने वाला प्लान लेते हैं तो उन्हें 424 रुपए प्रति महीने का भुगतान करना पड़ता है। वहीं, सालाना प्लान में यूजर्स को मात्र 399 रुपए प्रति माह देना होता है। अगर यूजर इसमें सालाना प्लान चुनते हैं तो उन्हें कुल 4,788 रुपए देने होंगे। अगर इस प्लान में यूजर दोगुनी स्पीड यानि 200Mbps की स्पीड चाहते हैं तो उन्हें 50 रुपए प्रति माह के एक्स्ट्रा देने होंगे। ऐसे में वे 5,388 रुपए में पूरे सालभर के लिए 200Mbps की स्पीड ले सकते हैं। बता दें कि कंपनी का यह ऑफर सिर्फ सालाना पैकेज पर ही उपलब्ध है।
200Mbps वाले प्लान
इसमें भी कंपनी यूजर्स को 6 प्लान ऑफर करती है। 200Mbps स्पीड वाले एक महीने के प्लान की कीमत 799 रुपए है। इसी तरह तीन महीने वाले प्लान की कीमत 638 रुपए, चार महीने वाला प्लान 572 रुपए प्रतिमाह, 6 महीने वाला प्लान 545 रुपए प्रतिमाह, 9 महीने वाला प्लान 471 रुपए प्रतिमाह और सालान पैकेज की कीमत 449 रुपए प्रति माह है। इसमें भी यूजर्स सालाना पैकेज में 50 रुपए प्रतिमाह देकर 400Mbps की स्पीड पा सकते हैं।
300Mbps वाले प्लान
300Mbps की स्पीड वाले प्लान में यूजर्स को 499 रुपए प्रतिमाह में सालान पैकेज दिया जा रहा है। इसमें भी यूजर्स 50 रुपए प्रतिमाह एक्स्ट्रा देकर 300Mbps की जगह 600Mbps की स्पीड पा सकते हैं। इसके अन्य प्लान्स की कीमत के बारे में बात करें तो एक महीने वाले प्लान की कीमत 899 रुपए, तीन महीने वाले प्लान की कीमत 752 रुपये प्रतिमाह, 6 महीने वाला प्लान 600 रुपए प्रतिमाह और 9 महीने वाले प्लान के 533 रुपए प्रतिमाह चुकाने पड़ेंगे।
Published on:
03 Dec 2020 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
