
अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने हाल ही में Ghibli-स्टाइल की AI-जनरेटेड इमेज जरूर देखी होगी। यह नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, और अब AI की मदद से इसी शैली में वीडियो बनाने की दिशा में भी काम हो रहा है। OpenAI के GPT-4o टूल की सहायता से ये इमेज तैयार की जा रही हैं, और टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन के लिए OpenAI के ‘Sora’ टूल का उपयोग किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि यूजर्स अब फ्री में भी Ghibli-स्टाइल AI वीडियो बना सकते हैं।
अगर आप सिर्फ तस्वीरों तक सीमित नहीं रहना चाहते, तो एक और रोमांचक अपडेट है। अब Ghibli Style AI इमेज को वीडियो में बदला जा सकता है। इस फीचर की मदद से आप अपनी एआई जेनरेटेड तस्वीरों को वीडियो क्लिप्स में बदल सकते हैं।
OpenAI ने एक Sora नामक टूल विकसित किया है, जो Ghibli स्टाइल इमेज को कुछ ही सेकंड में वीडियो क्लिप में कन्वर्ट कर सकता है। हालांकि, यह सुविधा केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिनके पास ChatGPT Plus या ChatGPT Pro का सब्सक्रिप्शन है। ऐसे में अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है तो फ्री में भी बना सकते हैं, चलिए जानते हैं क्या है तरीका।
अगर आपके पास OpenAI का पेड प्लान नहीं है, तो भी चिंता की बात नहीं है! आप Hedra Tool का इस्तेमाल करके फ्री में Ghibli Style AI इमेज को वीडियो में बदल सकते हैं।
Hedra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अपना अकाउंट क्रिएट करें।
वीडियो सेक्शन में जाकर अपनी Ghibli Style AI इमेज अपलोड करें।
स्क्रिप्ट या म्यूजिक एड करना चाहते हैं? यह ऑप्शन भी मौजूद है।
हर महीने Hedra अपने यूजर्स को 200 क्रेडिट देता है, जिससे आप 20 सेकंड तक की वीडियो क्लिप बना सकते हैं।
Updated on:
30 Mar 2025 05:32 pm
Published on:
30 Mar 2025 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
