28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Freedom 251 की बुकिंग बंद, 7.35 करोड़ में से फोन केवल 25 लाख को

रिंगिंग बैल्स के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढ़ा ने मीडिया को बताया कब आैर कैसे मिलेगा फोन। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Feb 20, 2016


दुनिया के सबसे सस्ते भारतीय स्मार्टफोन फ्रीडम251 को बुक करवाने के लिए पिछले दो दिनों में लोगों का भारी रिस्पांस देखने को मिला। मीडिया समाचारों के हवाले से खबर मिली है कि तकरीबन 7.35 करोंड़ लोगों ने इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

फोन को प्री-आॅर्डर करने के लिए आखिरी मियाद 21 फरवरी शाम 8 बजे तक थी लेकिन भारी रजिस्ट्रेशन को देखते हुए कंपनी ने बुकिंग बंद कर दी है।

रिंगिंग बैल्स के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढ़ा ने मीडिया को बताया है कि कंपनी आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके लोगों में से केवल 25 लाख को ही फ्रीडम 251 फोन मुहैया करवाएगी।

उन्होंने बताया कि फोन की डिलीवरी 10 अप्रेल से शुरू हो जाएगी जो कि 30 जून तक चलेगी। फोन पहले आआे पहले पाआे के आधाार पर दिए जाएंगे।

ALSO READ Freedom 251 Review: 'तिरंगे' में लिपटा हुआ एक चीनी स्मार्टफोन

चड्ढ़ा ने बातचीत में बताया कि कंपनी नोएडा आैर उत्तराखंड में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना करेगी। उन्होंने कहा कि फोन की लागत काफी ज्यादा है जिसकी भरपार्इ इकोनामीज आॅफ स्केल, ड्यूटी रिडक्शन, इनोवेटिव मार्केटिंग आैर र्इ-काॅमर्स की सहायता से की जाएगी।

ALSO READ 251 रुपए के स्मार्टफोन में चक्करघिन्नी बनी जनता

बताते चलें कि फ्रीडम 251 की बुकिंग अब बंंद हो चुकी है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि रिंगिंग बैल्स फोन काे तय समय तक डिलिवर करने का अपना वादा निभा पाती है या नहीं।