26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे चला सकते हैं दोस्त का व्हॉट्सएप, यूं रख सकेंगे नजर

व्हॉट्सएप मैंसेजर आज हर स्मार्टफोन यूजर के पास मिल जाएगा और इसका इस्तेमाल भी स्मार्टफोन यूज करने वाले खूब करते हैं। इसमें कई ऐसे फीचर हैं, जो दूसरे एप्स में नहीं मिलते हैं।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

kamlesh sharma

Oct 01, 2016

WhatsApp

WhatsApp

व्हॉट्सएप मैंसेजर आज हर स्मार्टफोन यूजर के पास मिल जाएगा और इसका इस्तेमाल भी स्मार्टफोन यूज करने वाले खूब करते हैं। इसमें कई ऐसे फीचर हैं, जो दूसरे एप्स में नहीं मिलते हैं। कई बार व्हॉट्सएप यूजर अपने दोस्त के व्हॉट्सएप अकाउंट को अपने फोन पर चलाना चाहते हैं, लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाते हैं।

अगर आप अपने फ्रेंड का व्हॉट्सएप अकाउंट चलाना चाहते हैं, तो परेशान न हों, क्योंकि आप इसे एक ट्रिक के जरिए चला सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने दोस्त का फोन कुछ देर के लिए उधार लेने की जरूरत पड़ेगी।

दोस्त का फोन लें उधार

अगर आप अपने दोस्त का व्हॉट्सएप चलाना चाहते हैं, तो अपने दोस्त से उसका फोन कुछ देर के लिए उधार लें। फिर उसके फोन की सेटिंग पर जाएं और अबाउट फोन पर टैप करें। इसके बाद आप स्टेटस पर टैप करें और वाईफाई मैक एड्रेस पर टैप करें। फिर वाईफाई मैक एड्रेस को नोट करें।

अपने फोन से व्हॉट्सएप को करें अनस्टॉल

अपने दोस्त के फोन से वाईफाई मैक एड्रेस नोट करने के बाद आप अपना व्हॉट्सएप अनस्टॉल कर दें। इसके बाद अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर अबाउट फोन पर टैप करें। फिर फोन के स्टेटस पर जाएं और वाईफाई मैक एड्रेस को टैप करें। यहां पर आपने अपने दोस्त के फोन का जो वाईफाई मैक एड्रेस नोट किया है, उसे डाल दें।

यूं रख सकेंगे नजर

फोन की सेटिंग बदलने के बाद दोबारा अपने फोन पर व्हॉट्सएप डाउनलोड करें। व्हॉट्सएप को डाउनलोड करने के बाद उसमें वेरीफिकेशन कोड पूछा जाएगा, जो कि आपके दोस्त के फोन पर आएगा।

दोस्त के फोन से वेरीफिकेशन कोड नोट कर अपने फोन पर डालें। ऐसे करते ही आपके दोस्त का व्हॉट्सएप अकाउंट आपके फोन पर चलने लगेगा और अपने दोस्त की चैट को बिना किसी परेशानी के पढ़ सकते हैं। ऐसा करके आप अपने बच्चे पर भी नजर रख सकते हैं।


ये भी पढ़ें

image