Google IO 2025: गूगल ने अपने I/O 2025 इवेंट में कई नई टेक्नोलॉजीज को पेश किया है। इस बार भी सबसे ज्यादा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर रहा है। चलिए आसान भाषा में समझते हैं इस इवेंट की 5 सबसे बड़ी बातें।
Google IO 2025: Google के सालाना डेवलपर इवेंट I/O 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार भी कंपनी ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को अपने हर प्रोडक्ट के केंद्र में रखा है। इवेंट में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए जो आने वाले महीनों में आपकी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के तरीके को पूरी तरह से बदल सकते हैं। चाहे सर्च इंजन हो, ईमेल, कैमरा हो या फिर स्मार्ट ग्लासेस हर जगह अब AI पहले से ज्यादा स्मार्ट और पर्सनल हो गया है। आइए जानते हैं इस बार की I/O कॉन्फ्रेंस की 5 सबसे बड़ी घोषणाओं के बारे में।
Google ने I/O 2024 में Project Astra पेश किया था जो कैमरा के जरिए चीजों को देखकर समझता था और उस पर आधारित सवालों के जवाब देता था। अब उसी टेक्नोलॉजी को Gemini Live में शामिल कर दिया गया है।
Gemini Live अब Android और iPhone दोनों यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आप अपने फोन के कैमरे से किसी ऑब्जेक्ट को दिखाकर उस पर सवाल पूछ सकते हैं और AI आपको उसका तुरंत जवाब देगा। यह फीचर खास तौर पर विजुअल इंटरएक्शन को नया एक्सपीरियंस देगा।
Google ने अपने सर्च इंजन और ब्राउजर को पूरी तरह से रीइमैजिन करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। अब अमेरिका में यूजर्स को Google Search और Chrome में 'AI Mode' नाम का नया फीचर मिलने जा रहा है।
इस मोड में सर्च करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। यूजर अब सीधे सवाल पूछ सकेंगे और चैटबॉट जैसे जवाब मिलेंगे। इसमें आप follow-up सवाल कर सकेंगे और बात को आगे बढ़ा सकेंगे, ठीक वैसे जैसे आप किसी इंसान से बात करते हैं।
इसके अलावा AI Mode यूजर के पिछले सर्च हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए पर्सनल सुझाव देगा, डेटा को ग्राफ और चार्ट के रूप में दिखाएगा और Gmail जैसे अन्य ऐप्स को जोड़कर और भी पर्सनल एक्सपीरियंस देगा।
Google ने I/O 2025 में एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android XR लॉन्च किया है जो खासतौर पर हेडसेट्स और स्मार्ट ग्लासेस जैसे डिवाइसेज के लिए बनाया गया है।
कंपनी के अनुसार, यह पहला Android प्लेटफॉर्म है जिसे Gemini AI के दौर में बनाया गया है। इस सिस्टम में AI यूजर का पर्सनल विजन (वो क्या देख रहा है) को समझकर उसी के अनुसार काम करेगा। उदाहरण के लिए जैसे रियल टाइम नेविगेशन देना, मैसेज भेजना, लाइव ट्रांसलेशन करना और अपॉइंटमेंट सेट करना।
इसका एक खास फीचर लाइव सबटाइटल है जिसमें अलग-अलग भाषाओं में हो रही बातचीत के दौरान तुरंत सबटाइटल दिखाई देंगे।
Google ने अपने दो नए जनरेटिव AI मॉडल Imagen 4 और Veo 3 की घोषणा की है।
Imagen 4 एक इमेज जनरेशन मॉडल है जो अब पहले से बेहतर टेक्स्ट रेंडरिंग करता है टाइपोग्राफी और स्पेलिंग में भी सुधार हुआ है। अब यह ऐप Gemini के जरिए सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Veo 3 एक वीडियो जनरेशन AI है जो अब न केवल वीडियो बना सकता है बल्कि उसमें रियल साउंड इफेक्ट्स (जैसे ट्रैफिक, पक्षियों की आवाज आदि) और कैरेक्टर के बीच बातचीत भी जोड़ सकता है।
इसमें AI यूजर की कहानी को समझकर उसे एकदम रियल वर्ल्ड फिजिक्स और लिप-सिंक के साथ वीडियो क्लिप में बदल देता है। Veo 3 फिलहाल अमेरिका में Gemini Ultra और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Google अब अपने ऐप्स को यूजर के व्यवहार के हिसाब से और ज्यादा पर्सनल बनाने जा रहा है। इसकी शुरुआत Gmail से की जा रही है जहां अब AI की मदद से Smart Replies को और ज्यादा पर्सनल किया जाएगा।
अब यूजर अपने ईमेल का जवाब अपनी भाषा और अंदाज के हिसाब से AI से लिखवा सकते हैं। मतलब अगर आपको प्रोफेशनल या दोस्ताना (फ्रेंडली) अंदाज में जवाब चाहिए तो Gemini AI खुद समझकर वैसा ही जवाब तैयार करेगा।
यह फीचर इस साल के अंत तक केवल Google के पेड कस्टमर्स को उपलब्ध होगा।