19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिआेनी लाने वाली है 6020 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें अन्य फीचर्स

फोन बनाने वाली मशहूर चीनी स्मार्टफोन मेकर जिआेनी जल्द ही भारी भरकम बैटरी वाला फोन लाने वाली है। बताया जा रहा है कि जिआेनी के इस आने वाले फोन की बैटरी 6020 mAhकी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ambuj Shukla

Jul 22, 2016

Gionee Smart Phones

Gionee Smart Phones

फोन बनाने वाली मशहूर चीनी स्मार्टफोन मेकर जिआेनी जल्द ही भारी भरकम बैटरी वाला फोन लाने वाली है। बताया जा रहा है कि जिआेनी के इस आने वाले फोन की बैटरी 6020mAhकी होगी।

यह सर्वविदित है कि जिआेनी ने हमेशा अपने फोन की बैटरी को ज्यादा तवज्जो दी है आैर उसके फोन में ग्राहकों को जबरदस्त बैटरी पाॅवर मिलता है। उदाहरण के लिए कंपनी का मेराथाॅन एम5 आैर एम5 प्लस ही ले लीजिए जो कि बैटरी सेंटर्ड फोन हैं।

अब जिआेनी ने घोषणा कर दी है कि वह एम6 आैर एम6 प्लस स्मार्टफोन लाॅन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पफोन में 6020 mAhकी बैटरी होगी। दोनों ही फोन को अभी केवल चीन में ही लाॅन्च किया जाएगा। इसके बाद इनको दुनिया के दूसरे देशों में भी उतारा जाएगा।

कंपनी ने इस बात के सबूत के लिए पफोन का एक आॅफिशियल टीजर भी लाॅन्च किया है। जिआेनी एम6 आैर एम6 प्लस में एक एंक्रिप्टेड चिप होगा जिसमें कि काॅल रिकाॅर्ड, फोटो, डाक्यूमेंट आैर अन्य जरूरी जानकारियां एंक्रिप्ट होकर स्टोर हो सकेंगी।

यह भी बताया जा रहा है कि जिआेनी के ये दोनों फोन बेहद सेक्योर्ड होंगे जिससे कोर्इ इन की सुरक्षा में सेंध नहीं लगा सकेगा। अन्य स्पेसिफिकेशंस इस प्रकार हो सकते हैं। डिस्प्ले 5.5 अमोलेड विद 1080pरिजाॅल्यूशन प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 652 SOC रैम 4GB मैमोरी 32GB आेएस एंड्राॅयड 6.0मार्शमैलो कैमरा रियर 13MP फ्रंट 8MP