
google phone android
गूगल ने एंड्राइड पर बग्स ढूंढ़ने वालों को 2 लाख डॉलर का इनाम देने का ऑफर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में सामने आये 'ज्यूडी' मैलवेयर ने 36.5 मिलियन एंड्राइड फोनों को प्रभावित किया, जिसके बाद गूगल ने बग्स ढूंढ़ने की ईनाम राशि को बढ़ा के 2 लाख डॉलर कर दिया है।
साइबर सिक्योरिटी कंपनी चेक पॉइंट के अनुसार गूगल प्लेस्टोर से दर्जनों मेलीशियस एप्स करीब 4.5 मिलियन से 18. 5 मिलियन बार डाउनलोड की गई थी। पाया गया है कि इनमें से कुछ एप्प्स ऑनलाइन स्टोर पर कई सालों से हैं।
दरअसल, ज्यूडी एक ऐसा मालिशियस सॉफ्टवेयर है जो खुले और निःशुल्क एप्स के ज़रिये ऑपरेटिंग सिस्टम पर हमला करता है। गूगल द्वारा लांच किए गए एंड्राइड के नए वर्जन काफी अच्छी और बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करते है।
आज तक कोई भी गूगल के सबसे बड़े इनाम को हासिल नहीं कर पाया है। नए शोध्याकार्ताओं और इंजीनियर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इस इनाम की राशि को बढ़ा कर 2 लाख डॉलर कर दिया है।
Published on:
05 Jun 2017 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
