
लेईको के स्मार्टफोन बाजार में धमाल मचा रहे हैं। स्टाइलिश और शानदार फीचर्स वाले इन फोन की कीमत भी ज्यादा नहीं है। LeEco Le 1s Eco की गुरुवार को पहली फ्लैश सेल है। इस फोन का Flipkart से बुक कराया जा सकता है। जिन यूजर्स ने पहली फ्लैश सेल के लिए रजिस्टर किया है वह इसमें भाग ले पाएंगे।
भारत में यह फोन 9,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके साथ उपभोक्ता को एक साल की लेईको मेम्बरशिप का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। ले 1एस इको में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि इस कीमत में काफी शानदार है। फोन में ओक्टा कोर मीडिया टेक चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ इसमें पॉवर वीआर ग्राफिक्स फीचर भी है। ले 1एस इको में 3 जीबी की दमदार रैम है साथ ही इसमें 32जीबी की स्टोरेज भी है। इस हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
लेईको के इस शानदार फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर देती है। ले 1एस इको में 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लेईको कंपनी ने स्मार्टफोन मार्केट में पिछले साल अप्रैल में ही एंट्री की है। तब से कंपनी ने अपने पांच स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। इन फोन में ले 1, ले 1 प्रो, ले मैक्स और ले 1एस और ले 1एस इको शामिल हैं।
Published on:
12 May 2016 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
