scriptऑफलाइन रहकर कैसे करें WhatsApp चैटिंग? | how to chat offline on Whatsapp | Patrika News

ऑफलाइन रहकर कैसे करें WhatsApp चैटिंग?

locationनई दिल्लीPublished: Mar 21, 2021 03:08:10 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

इससे आप दूसरे कॉन्टैक्ट्स को ऑनलाइन नहीं दिखेंगे और वे आपको डिस्टर्ब नहीं कर पाएंगे।

whatsapp.png
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार अपडेट कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सएप से यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। वहीं कुछ फीचर्स अभी टेस्टिंग मोड़ में चल रहे हैं। जल्द ही इन्हें भी सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। हालांकि व्हाट्सएप में अभी तक कोई ऐसा फीचर नहीं आया है, जिससे यूजर्स ऑफलाइन रहकर भी WhatsApp पर चैटिंग कर सकें। कई बार ऐप पर ऑनलाइन दिखने के भी नुकसान होते हैं।
जब हम किसी से व्हाट्सएप पर चैट करना चाहते हैं तो बाकी लोगों को भी पता चल जाता है कि हम ऑनलाइन हैं। ऐसे में आपको ऑनलाइन देखकर कई बार दूसरे यूजर्स भी आपको मैसेज करना शुरू कर देते हैं। हम आपको आज ऐसी ही ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप ऑफलाइन रहकर भी व्हाट्सएप चैटिंग कर सकते हैं। इससे आप दूसरे कॉन्टैक्ट्स को ऑनलाइन नहीं दिखेंगे और वे आपको डिस्टर्ब नहीं कर पाएंगे।
डाउनलोड करनी होगी ये ऐप
WhatsApp पर ऑफलाइन रहकर चैटिंग करने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करनी होगी। आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर वहां से WA bubble for chat ऐप डाउनलोड करना होगा। यह न्यू एंड्रॉयड एप्लीकेशन है। इस ऐप के जरिए आप कभी भी ऑफलाइन रहकर किसी से भी व्हाट्सएप चैट कर सकते हैं। इसमें आप 24 घंटे ऑफलाइन रहकर भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके व्हाट्सएप का लास्ट सीन भी किसी को नहीं दिखेगा।
यह भी पढ़ें— Whatsapp सेटिंग्स में ये 5 बदलाव कर चैट को बनाएं सिक्योर, कोई नहीं कर पाएगा लीक

whatsapp_2.png
फॉलो करें ये स्टेप्स
जब आप WA bubble for chat ऐप को इंस्टॉल करेंगे तो यह ऐप आपसे एक्सेसिबिलिटी परमिशंस मांगेगा। आप इस ऐप को यह परमिशंस allow कर दीजिए। इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर जो भी मैसेज आएंगे वो इस बबल्स ऐप में दिखाई देंगे। आप इस ऐप के जरिए व्हाट्सएप चैट कर सकते हैंं। इस ऐप के जरिए चैटिंग करने पर आप आप किसी को भी ऑनलाइन नजर नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें— WhatsApp लाया कमाल का सिक्योरिटी फीचर, अब Chat Backup पर भी लगेगा ताला

हाल ही डाउन हुआ सर्वर
हाल ही WhatsApp का सर्वर कुछ देर के लिए डाउन हो गया था। शुक्रवार रात को भारत सहित कई देशों मे व्हाट्सएप का सर्वर ठप होने से यूजर्स परेशान हो गए थे। भारत में यह रात 11 बजे के करीब आधे घंटे तक बंद रहा। हालांकि थोड़ी देर बाद ही यह ठीक हो गया। इसके बाद कंपनी ने ट्वीट कर लोगों से असुविधा के लिए खेद भी जताया। हालांकि कंपनी यह नहीं बताया कि WhatsApp किस वजह से डाउन हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो